इन खूबियों के कारण फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर अवार्ड 2025 में हुई शामिल

निर्देशक किरण राव की फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर अवार्ड 2025 के लिए आधिकारिक तौर पर एंट्री मिल चुकी है।  FFI (फेडरल ऑफ इंडिया) ने लगभग 29 फिल्मों की सूची में से लापता लेडीज को बेतोर एंट्री के लिए चुना है। इसके बाद आमिर खान और किरण राव ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से खुशी जाहिर की है। आईए जानते हैं ऑस्कर अवार्ड 2025 के लिए और किन-किन फिल्मों को भेजा जा रहा है। और ऑस्कर अवार्ड 2025 कब आयोजित किया जायेगा?

फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर अवार्ड 2025

11 मार्च 2024 को लापता लेडीज फिल्म रिलीज की गई थी। जिसमें मुख्य भूमिका के तौर पर नितांशी गोयल (फूल कुमारी), प्रतिभा रांटा (पुष्पा) और स्पर्श श्रीवास्तव नजर आए। इनके अलावा फिल्म में रवि किशन, छाया कदम, सत्येंद्र सोनी, दुर्गेश कुमार, गीता अग्रवाल और अन्य कई कलाकारों ने सहायक भूमिका निभाई थी। फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले तैयार किया गया था। जिसका डायरेक्शन किरण राव ने किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता पाई थी। अब फिल्म ने एक और माइलस्टोन हासिल कर लिया है। फिल्म को ऑस्कर अवार्ड 2025 के लिए एंट्री मिल गईं है।

इन खूबियों के कारण हुआ है लापता लेडीज का चयन

जानू बरुआ ( FFI ज्यूरी की अध्यक्ष) ने इंटरव्यू के माध्यम से जानकारी दी, कि उन्होंने लापता लेडीज को किन मापदंडों के आधार पर चुना है। वह कहती हैं कि, ऑस्कर अवॉर्ड के लिए उन फिल्मों का चयन किया जाता है, जो भारत को दर्शाती हैं। जिसमें भारत की संस्कृति, सामाजिक व्यवस्था और कुप्रथाओं को दिखाया गया हो। और समाज अथवा देश के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हो। इस मामले में लापता लेडीज आगे रही। जिसमें गांव की महिलाओं की स्थिति को बेहतरीन ढंग से पर्दे पर दिखाया गया है।

फिल्म की कहानी पर नजर डालें, तो फिल्म 2 नव-विवाहिताओं फूल कुमारी और पुष्पा के इर्द-गिर्द घूमती है। जो ट्रेन में एक साथ आसपास बैठी थीं। मगर घुंघट में होने के कारण उन दोनों की अदला-बदली हो जाती है। और यहां से कहानी मूल केंद्र पर पहुंचती है।

दुल्हनों की पारंपरिक रस्मो के दौरान उनके परिवार वालों को इसकी भनक लगती हैं कि बहू की बदली हो चुकी है। इसके बाद दोनों ही परिवार बहू की बदली होने को लेकर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाते हैं। और परिवार अपनी असली बहू की तलाश शुरू करते हैं। फिल्म में महिलाओं की शिक्षा, समाज में स्थिति, आत्मनिर्भरता और खेती से जुड़े कई मुद्दों को खूबसूरत तरीके से चित्रित करती है। जो समाज को एक अच्छा संदेश देती है।

आमिर और किरण राव ने खुशी का अनुभव साझा किया

फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए एंट्री मिलने को लेकर आमिर और किरण राव काफी खुश हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से धन्यवाद देते हुए कैप्शन में लिखा है, कि लापता लेडीज को दर्शकों से बेशुमार प्यार और सपोर्ट मिला। इसके लिए भी ऑडियंस, मीडिया और फिल्म जगत का आभार व्यक्त करते हैं। यह हमारे लिए एक गर्व की बात है। जो हमारी टीम की जीतोड़ मेहनत और लगन का परिणाम है।

ऑस्कर अवार्ड 2025 में इन फिल्मों का भी नाम शामिल

लापता लेडीज के अलावा रणबीर कपूर की एनिमल, मलयालम फिल्म आट्टम, स्वातंत्र्य वीर सावरकर और साउथ सुपर स्टार प्रभास की माइथोलॉजिकल साइंस फिक्शन कल्कि 2898 AD को भी ऑस्कर अवार्ड 2025 के लिए एंट्री मिल चुकी है। इसके आलावा पायल कपाड़िया की आल वी इमेजिन एज लाइट ( All We Imagine as Light) को भी एंट्री मिल सकती है. इसे कुछ महीनों पहले ही कान्स फिल्म फेस्टिवल का दूसरा सबसे बड़ा अवॉर्ड मिला था। यह फ़िल्म इंटरनेशनल क्रिटिक्स को बहुत ज्यादा प्रभावित करती है।

ऑस्कर अवार्ड 2025 कब और कहाँ होगा?

साल 2024 में ऑस्कर अवार्ड 10 मार्च 2024 को आयोजित किया गया था। मगर 2025 में इसकी तारीखों में बदलाव देखने को मिलेगा। ऑस्कर अवार्ड 2025 2 मार्च को लॉस एंजिलिस में शाम 7:00 बजे आयोजित किया जाएगा। जिसे 3 मार्च सुबह 4:00 बजे लाइव देख सकेंगे।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment