लारावेल (Laravel) क्या है? जो प्रोग्रामिंग सीखने वालों को कम समय में दिलाएगा लाखों की सैलरी

Laravel एक ओपन सोर्स PHP वेब फ्रेमवर्क है। जिसका साल 2011 में वेब डेवलपर से परिचय कराया गया था। जो MVC यानी MODEL, VIEW और CONTROLLER के पैटर्न को फॉलो करते हुए काम करता है। जिसे काफी कम समय में सीखा जा सकता है। Laravel आपको एक हाई पैकेज जॉब दिलाने में काफी हद तक मदद करेगा। जिसकी समय के साथ काफी ज्यादा डिमांड बढ़ रही है।

कोर्स Laravel 
अवधि 40-45 Days
फीस 9,000/- 
योग्यता PHP 

Model: वेबसाइट के डेटाबेस की टेबल के साथ इंटरेक्ट करने की सुविधा मॉडल द्वारा मिलती है। जिसके इस्तेमाल से डेटाबेस की टेबल में किसी भी प्रकार के डाटा को अपडेट, नया डाटा क्रिएट या डाटा को डिलीट कर सकते हैं। डेटाबेस में सेव प्रतेक टेबल का खुद का मॉडल होता है। उदाहरण के तौर पर अगर एक टेबल “यूजर” नाम से है तो उसका मॉडल “यूजर” नाम से अपने आप क्रिएट होगा और दूसरी टेबल अगर “यूजर 2” नाम से है तो उसका मॉडल “यूजर 2” नाम से अपने आप ही क्रिएट हो जाएगा।

View: व्यू किसी भी वेबसाइट का वह हिस्सा होता है, जिसे कोई भी विजिटर किसी भी सर्च इंजन में सर्च करके देख सकता है। जिसे Frontend भी कहते हैं। यहां यूजर को मेनू, टेक्स्ट या फॉर्म कुछ भी डिस्प्ले हो सकता है।

Controller: यह Laravel फ्रेमवर्क का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है। जिसमें सिंगल क्लास के माध्यम से कोई भी क्लाइंट रिक्वेस्ट लॉजिक को हैंडल कर सकता है। उदाहरण के तौर पर व्यू में कोई भी फॉर्म भरकर सबमिट करता है, तो वह सबसे पहले कंट्रोलर में जाएगा। जहां उसे वैलिडेट करने की प्रक्रिया संपन्न होगी। लॉजिक में जो भी क्राइटेरिया निर्धारित किया गया है, वह पूरा होता है तो वह फॉर्म डेटाबेस की टेबल में सेव कर लिया जाएगा और लॉजिक क्राइटेरिया पुरा न होने की स्थिति में एरर डिस्प्ले होगा।

Laravel सीखने की योग्यता

जानकारी के लिए बता दे, सिर्फ Laravel सीख कर नौकरी हासिल नहीं की जा सकती। यह एक प्रकार का एडवांस प्रोग्राम है। जिसे सीखने के लिए पहले PHP आना जरूरी है। क्योंकि यह फ्रेमवर्क PHP के साथ ही काम करता है। जिसका इस्तेमाल करके कुछ ही मिनटों में शानदार वेबसाइट या वेब एप्लीकेशन तैयार किया जा सकता है। Laravel एक प्रकार का एडवांस फ्रेमवर्क है। जिसे सीखने के लिए पहले अच्छी प्रोग्रामिंग नॉलेज होनी आवश्यक है।

लारावेल कोर्स फीस ( Laravel course fees in india)

Laravel कोर्स को सीखने के लिए आमतौर पर 40 से 45 दिनों का समय लगता है। हालांकि इसमें एडवांस स्तर पर पकड़ बनाने और प्रोजेक्ट्स को पूरा करते करते लगभग 60 दिनो का समय लग सकता है। यह कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड़ से किया जा सकता है। जिसकी औसत फीस 9,000 से शुरू होती है। हालांकि ऑनलाइन कोर्स प्लेटफार्म पर यह सस्ते में आसानी से किया जा सकता हैं।

Laravel Course के फायदे

जैसा कि मैंने बताया कि यह एक एडवांस लेवल का कोर्स है। जिसे करने से पहले प्रोग्रामिंग और खासकर PHP की नॉलेज होना आवश्यक है। अगर आप एक फुल स्टैक वेब डेवलपर है, तो Laravel कोर्स करने के बाद आप न सिर्फ एक हाई पैकेज सैलरी वाली जॉब पा सकते हैं, बल्कि एक बेहतरीन करियर की भी शुरुआत कर सकते हैं। भारत में एक फुल स्टैक वेब डेवलपर Laravel कोर्स करने के बाद प्रति महीना 50 से 60 हज़ार रूपए सैलरी वाली जॉब आराम से ले सकता है।

  1. Laravel फ्रेमवर्क किसी भी वेबसाइट अथवा वेब एप्लीकेशन को हाई लेवल सिक्योरिटी उपलब्ध कराता है।
  2. ये कई प्रकार के साइबर अटैक की पहचान करके उनसे सुरक्षा करता है।
  3. ये लेटेस्ट मौजूदा सभी वर्जन में कम्पेटेबल है. जिससे इसका यूज और भी ज्यादा आसान हो जाता है।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment