लक्की भास्कर फिल्म के बाद मीनाक्षी चौधरी बनी इंडिया की नई नेशनल क्रश, सोशल मीडिया में हो रहे है वीडियो वायरल

इन दिनों सोशल मीडिया में एक्ट्रेस मीनाक्षी चौधरी के एडिट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं। लोगों को मीनाक्षी चौधरी ने नेशनल क्रश बना दिया है। मीनाक्षी के लकी भास्कर फिल्म के दुलक़ार सलमान के साथ के सीन दर्शकों को काफी रोमांटिक लग रहे हैं। जिसमें दोनों ने पति-पत्नी का किरदार निभाया था। फिल्म जबरदस्त हिट रही। जिसे 28 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित किया गया था।

लकी भास्कर मूवी के बाद मीनाक्षी चौधरी की लाइफ एकदम बदल गई है। फैंस का उनको देखने का नजरिया ही बदल गया है। आइए मीनाक्षी चौधरी के वायरल एडिट्स और उनके जीवन से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी लेते है.

लक्की भास्कर फिल्म के बाद मीनाक्षी चौधरी बनी नेशनल क्रश

लक्की भास्कर फिल्म के बाद सोशल मीडिया में मीनाक्षी चौधरी का अलग ही रुतबा बना है। फिल्म के अतरंग दृश्यों ने हर किसी का ध्यान खींचा है। जिसमें खासकर मीनाक्षी चौधरी और दुलकर सलमान के एक आम इंसान के रूप में जीवन जीते हुए जो रोमांटिक सीन फिल्माए गए हैं, वे आम लोगों की जिंदगी से काफी हद तक टच होते हैं। 

फिल्म से दुलक़ार सलमान और मीनाक्षी चौधरी के रोमांटिक सीन कट करके लोगों ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए। जो जमकर वायरल हो रहे हैं। मीनाक्षी चौधरी हर किसी की क्रश बनी हुई है। इन वीडियो पर फैंस के तरह-तरह के कॉमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर कहता है “लकी भास्कर एकदम मास्टरपीस” तो एक यूजर मीनाक्षी चौधरी के लाल आउटफिट्स को देखकर कहता है कि “रेड डायमंड”

मीनाक्षी चौधरी से पहले भी तृप्ति डिमरी, रश्मिका मंडाना, दिशा पाटनी और प्रिया प्रकाश वारियर जैसी अदाकाराओं को नेशनल क्रश होने का फैंस से अवार्ड मिल चुका है।

हालही में मीनाक्षी चौधरी विजय थालापति की “द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम” फिल्म में भी नजर आई थी। जिसमें उनके अभिनय को खूब सराहना मिली। लगातार कई हिट फिल्मों के चलते मीनाक्षी चौधरी का इंडियन सिनेमा में रुतबा बड़ा है। मीनाक्षी चौधरी अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ हमेशा जुड़ी रहती है। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 2.1 मिलियन फॉलोअर्स है। जहां वह अपनी मूवीस, प्रोजेक्ट्स और लाइफस्टाइल से जुड़े पोस्ट शेयर करती है।

मीनाक्षी चौधरी बॉयफ्रेंड नाम 

वही बात करें मीनाक्षी चौधरी की निजी जिंदगी की तो सोशल मीडिया में खबरें थी, कि मीनाक्षी चौधरी नागार्जुन के भतीजे सुशांत अनुमोलू के साथ रिश्ते में थी। मगर पिछले महीने ही अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान, उन्होंने यह साफ कर दिया कि वह सिंगल है। उनका किसी के भी साथ रिश्ता नहीं है। मीनाक्षी आगे कहती है कि उन्हें सिंगल लाइफ पसंद है। जिसमें व्यक्ति अपनी खुद की मर्जी और पूरी आजादी के साथ कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र होता है। सुशांत के साथ उड़ रही अफवाहों पर अदाकारी ने दुख जताया।

मीनाक्षी चौधरी नेटवर्थ

मीनाक्षी चौधरी अपनी लेविश और लग्जरी लाइफ़स्टाइल के लिए भी जानी जाती है। उनकी साल 2024 के मुताबिक कुल नेटवर्क करीब 30 से 35 करोड़ बताई जाती है। जो उन्होंने ब्रांड स्पॉन्सरशिप, फिल्म और विज्ञापन आदि से अर्जित की है। उनके कार कलेक्शन में कई लग्जरी गाड़ियों का नाम शामिल है। साथ ही उन्होंने कई स्टार्टअप्स में भी निवेश किया हुआ है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment