विरोध के बीच मोहनलाल ने एल2 एम्पुरान फिल्म के लिए मांगी माफी, हटाये जायेंगे सभी विवादित सीन, पढ़ें पूरी खबर

By: महेश चौधरी

On: Monday, March 31, 2025 8:01 AM

मोहनलाल ने एल2 एम्पुरान फिल्म के लिए माफी मांगी
Google News
Follow Us

पृथ्वीराज सुकुमार द्वारा निर्देशित मलयालम फिल्म ‘एल2 एम्पुरान फिल्म’ को लेकर विवाद हो रहे हैं। फिल्म में साल 2002 के गुजरात दंगों को लेकर कुछ आपत्तिजनक सीन दिखाये गए थे। जिन्हें बीजेपी और आरएसएस के नेताओं द्वारा हटाने की मांग की जा रही थी। लगातार विवाद के बाद 30 मार्च को सुपरस्टार मोहनलाल ने सोशल मीडिया के जरिए माफीनामा जारी किया है और फैंस को आश्वाशन दिया है की फिल्म के विवादित सीन हटा दिए जाएंगे।

विरोध के बीच मोहनलाल ने एल2 एम्पुरान फिल्म के लिए माफी मांगी

एल2 एम्पुरान को लेकर हो रहे विवादों के बाद मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की ओर से प्रतिक्रिया आई है। अभिनेता ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा है कि फिल्म के कुछ दृश्य को लेकर दर्शकों को परेशानी हुई है और उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसके लिए वह माफी मांग रहे हैं। अभिनेता ने लोगों से वादा किया है कि वे जल्द से जल्द फिल्म के विवादास्पद सीन को हटावा देंगे। 

फिल्म का हुआ जमकर विरोध

फिल्म को 27 मार्च को रिलीज किया गया था। तब से ही बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ता फिल्म की तिथि आलोचना कर रहे थे। फिल्म में दक्षिणपंथी राजनीति की आलोचना और गुजरात दंगों के संबंध में कुछ ऐसे सीन दिखाए गए थे, जो लोगों को आस्था को आहत पहुंचाते हैं। फिल्म के एक किरदार को हिंदू खलनायक के रूप में पेश किया गया था। इसका भी कड़ा विरोध हुआ है। अब फिल्म के लगभग 17 सीन (दृश्यों) में बदलाव करने का निर्माताओं द्वारा सामूहिक फैसला किया गया है।

रिलीज होते ही 48 घंटे में कमा लिये 100 करोड़ 

बेशक ‘एल2 एम्पुरान फिल्म’ का कड़ा विरोध किया जा रहा है। मगर असल में यह फिल्म मलयालम इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन फिल्म मानी जा रही है। जिसने रिलीज होते ही मात्र 48 घंटे से भी कम समय में दुनिया भर से लगभग 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की विदेश से करीब 10 मिलियन डॉलर की कमाई हुई है। इसके बाद ‘एल2: एम्पुरान फिल्म’ विदेश से तेजी से 100 करोड़ का कलेक्शन करने वाली पहली मलयालम फिल्म भी बन गई है।

Leave a Comment