मोहरे वेब सीरीज रिव्यू: आजकल क्राईम थ्रिलर कहानियों वाली फ़िल्में और वेब सीरीज का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। लोगों को इसी मिजाज का कंटेंट ज्यादा पसंद आता है। हालही में जावेद जाफरी और नीरज काबी स्टारर क्राईम थ्रिलर वेब सीरीज मोहरे रिलीज की गई है। जो दर्शकों की कुछ ऐसे ही उम्मीद पर टिकी है। सीरीज में विश्वास घात और अपराध की दुनिया दिखाई गई है। इससे पहले जावेद जाफरी ताजा खबर के सीजन 2 में नजर आए थे। जिनमें उनके विलेन के किरदार की खूब प्रशंसा की गई थी। अगर आप भी मोहरे वेब सीरीज देखने का विचार कर रहे हैं, तो आपको आवश्यक रूप से “मोहरे वेब सीरीज रिव्यू” पढ़ लेने चाहिए। ताकि आपको बाद में निराश ना होना पड़े।
मोहरे वेब सीरीज स्टार कास्ट
मोहरे सीरीज में जावेद जाफरी और नीरज काबी ने मुख्य भूमिका निभाई है। इनके अलावा सीरीज में गयात्री भारद्वाज, सुचित्रा पिल्लई, आशिम गुलाटी, पुलकित मकोल, प्रदन्या मोटघरे, अमित सिंह और शैलेश दातार जैसे कलाकारों ने सहायक भूमिका निभाई है। सीरीज का डायरेक्शन मुकुल अभ्यंकर द्वारा किया गया है। जिसके लेखक भी मुकुल अभ्यंकर है। साथ ही लेखन कार्य में चारुदत्त भागवत और आदित्य पारुलेकर ने भी सहयोग किया है।
मोहरे सीरीज की कहानी
सीरीज की कहानी काफी रोमांचक और दिलचस्प तरीके से तैयार की गई है। सीरीज में एक कबड्डी कप्तान की दर्दनाक हत्या से पूरा शहर डरा हुआ है। यह घटना जल्द ही अंडरवर्ल्ड डॉन बॉस्को से दर्शकों का परिचय कराती है। इसके बाद दिखाया जाता है, एक पेंटिंग आयोजन में मुख्यमंत्री पर जानलेवा हमला होता है। मगर बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण उनकी जान बच जाती है। हालांकि इसमें उनके अंगरक्षक मार दिए जाते हैं। इस पूरी घटना की जांच पड़ताल करने का जिम्मा दिया जाता है, एक बहादुर पुलिस ऑफिसर को जिसका किरदार नीरज ने निभाया है।
जब्बार (नीरज काबी) और बॉस्को (जावेद) के बीच भी सांप नेवले की दुश्मनी है। जब्बार की स्पेशल टास्क फोर्स में एक विश्वासघाती भी है। जो बॉस्को को पल-पल की खबर देता है। जब्बार अपनी टीम के साथ मिलकर बॉस्को को पकड़ना चाहता है और उसके पूरे माफिया नेटवर्क को जड़ से खत्म करना चाहता है। मगर जब्बार की टीम में मौजूद खबरी की मदद से बॉस्को हमेशा बच निकलता है। अब जब्बार इस विश्वासघाती का कैसे पता लगाएगा? और बॉस्को का साम्राज्य कैसे खत्म करेगा? यह तो आपको सीरीज देखकर ही पता चलेगा।
मोहरे वेब सीरीज रिव्यू
मोहरे वेब सीरीज औसत गति के साथ आगे बढ़ती है और जल्द ही अपनी कहानी की डोर पकड़ लेती है। सीरीज की स्क्रिप्ट काफी दमदार है। मगर कहीं ना कहीं सीरीज के डायलॉग स्क्रिप्ट के साथ मेल नहीं खाते और कमजोर मालूम पड़ते हैं। दूसरी ओर सीरीज में सस्पेंस की कमी खटकती है। दर्शक हर दूसरे-तीसरे सीन में पहले ही भांप लेते हैं, कि अब आगे क्या होगा?
हमने ऐसी कई सीरीज और फिल्में पहले ही देख ली है, जिसमें एक स्पेशल टास्क फोर्स किसी बहुत बड़े अपराधी गिरोह का सफाया करने के मिशन पर जाती है। जिसके चलते सीरीज में कुछ नया अनुभव नहीं मिलता। डायरेक्टर भी शायद दर्शकों के नजरिए से काम करने से चूक गए। कई सीन जबरन खींचे हुए महसूस होते हैं और कुछ दृश्यों की तो सीरीज में जरूरत भी नहीं थी। साथ ही सीरीज का बैकग्राउंड म्यूजिक भी सीरीज के वातावरण और स्थिति के साथ तालमेल बिठाने में असफल रहा है।
कलाकारों का अभिनय कैसा है?
कलाकारों ने सीरीज की स्क्रिप्ट के साथ अच्छी पकड़ बनाई है और प्रदर्शन भी काफी शानदार है। विलेन की भूमिका में जावेद जाफरी ने दमदार अभिनय किया है। दूसरी ओर पुलिस वाले के किरदार में नीरज काबी जान ने डाल दी है। सहायक कलाकारों ने भी अच्छा सपोर्ट किया है।
मोहरे वेब सीरीज देखें या नहीं
आप चाहे तो यह सीरीज देखना नजर अंदाज भी कर सकते हैं। लेकिन अगर आप सीरीज से बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं रखते तो आपको यह सीरीज देख लेनी चाहिए। जिसका अमेजॉन मैक्स प्लेयर पर एकदम फ्री में लुफ्त उठाया जा सकता है।