इस साल अब तक छावा, सितारे जमीन पर और हाउसफुल 5 जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दमखम दिखा चुकी है। मगर बॉक्स ऑफिस पर हलचल मचना अभी बाकी है। दूसरी छमाही में अगस्त से दिसंबर 2025 तक कई बड़ी फिल्मों की रिलीज के लिए कतार लग चुकी है। जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिनमें वार, 120 बहादुर और कुली जैसी फिल्में शामिल है। चलिए जानते हैं ये फिल्में कब रिलीज होगी और इनमें क्या कुछ खास देखने को मिलेगा।
War 2 (14 अगस्त 2025)
YRF की स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म वार 2 (War 2) 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह एक्शन फिल्म बॉलीवुड और साउथ के सितारों से सजी हैं। जिसमें ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर की जोड़ी देखने को मिलेगी, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज होगा।
Coolie (14 अगस्त 2025)
तमिल मेगास्टार रजनीकांत की अगली फिल्म “कुली” भी 14 अगस्त को वार 2 के साथ क्लेश करने के लिए सिनेमाघर में दस्तक देगी। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें श्रुति हासन, नागार्जुन और रजनीकांत तीनों की तिगड़ी देखने को मिलेगी।
120 Bahadur (नवंबर 2025)
120 बहादुर फिल्म भारत और चीन के 1962 के युद्ध की गाथा को पर्दे पर दिखाने का काम करेगी। देशभक्ति भावना से परिपूर्ण इस फिल्म में फरहान अख्तर (मेजर शैतान सिंह) की भूमिका निभायेंगे। फिल्म में भारतीय सेना के साहस और बलिदान की अनसुनी गाथाओं को एक धागे में पिरोने का काम किया जाएगा।
Dhurandhar (5 दिसंबर 2025)
आदित्य धर की मच अवेटेड फिल्म धुरंधर में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ संजय दत्त, आर. माधवन और दूसरे कई बड़े सितारे भी इस फिल्म की कास्ट में शामिल है। देशभक्ति भावनाओं, थ्रिल और एक्शन से भरपूर धुरंधर एक रॉ एजेंट की कहानी पर फिल्माई गई है, जो इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज की जाएगी।
इनके अलावा भी 2025 में कई बिग बजट नामी फिल्में रिलीज होने के लिए कस कर चुकी है। जिनमें अक्षय कुमार स्टारर जौली एलएलबी 3 (19 सितंबर 2025), टाइगर श्रॉफ स्टारर बागी 4 (5 सितंबर 2025) और सन ऑफ सरदार 2 (1 अगस्त 2025) जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।












