राजकुमार राव और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए आज दूसरा दिन है । 2 घण्टे 18 मिनट की फिल्म में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर का अभिनय आप को बेहद पसंद आने वाला है ।
फिल्म का परिचय
फिल्म शरण शर्मा के निर्देशन में धर्मा प्रॉडक्शन के द्वारा बनाई गयी है । फिल्म की कहानी को बहुत सरल रखा गया है, फिल्म के डायलॉग्स भी कोई खास असर नहीं दिखा सके । लेकिन फिल्म ज़बरदस्त रोमांटिक फीलिंग से भरपूर है । फिल्म में जितने भी स्टार कलाकार हैं मुझे नहीं लगता किसी भी एक्टर को एक अच्छा अभिनय करने का मौका मिला है । फिल्म को खेल जगत के साथ लव स्टोरी के साथ जोड़कर एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी बनाने की कोशिश की गयी है ।
स्टार कास्ट व अभिनय
Mr.& Mrs.Mahi Film की Star Cast की मुख्य भूमिका में Mr.Rajkumar Rao ( Mahendra ) और Jhanvi Kapoor (Mahima) के किरदार में हैं। इसके साथ ही ज़रीना वहाब, अभिषेक चौधरी, मुकुन्द मिश्रा के साथ कई खास किरदारों के साथ फिल्म को पेश किया गया है । फिल्म की कहानी की तरफ़ नज़र डाले तो कुछ ख़ास नहीं है।
लोगो को लगता होगा को Mahi नाम आने से फिल्म क्रिकेट और क्रिकेटर एमएस धोनी पर आधारित होने वाली हैं, यहाँ एक धोनी का पोस्टर दिखाया गया है । जिसमें वो वर्ल्ड कप ट्रॉफी लिए नज़र आ रहें हैं, साथ ही दिनेश कार्तिक और सूर्य कुमार यादव को भी दिखाया गया है। ऐसा लगता है poster special thanks देख के की पूरी फ़िल्म Mahendra Singh Dhoni पे अधारित होगी, लेकिन फिल्म देखने के बाद पता चलता है कि क्रिकेट से ज़्यादा प्यार और दिखाया जा रहा है।
फिल्म में थोड़े बहुत भावनात्मक सीन भी नज़र आते हैं, माही क्रिकेट खेलते हैं लेकिन कुछ ख़ास नहीं कर पाते हैं। वहीं महिमा बहुत शानदार क्रिकेट खेलतीं है जिससे माही नहीं चाहते हैं कि कोई उनका प्लैटफ़ार्म इस्तेमाल करके नाम बना लें। इसके आगे आपको प्यार से लेकर शादी तक शफर देखने को मिलेगा लेकिन फैमिली के सपने कुछ और होते है फैमिली चाहती है वो वही करे जो हम चाहते लेकिन कहते है न अगर प्यार सच्चा और एक दूसरे के लिए समर्पण का भाव हो तो पूरा समाज या की पूरी कायनात क्यों न लग जाये लोग अपना लक्ष्य पा ही लेते है और अंत में दोनों कि शादी हो जाती है।
Mr.& Mrs. Mahi Film में कमियाँ
फिल्म का स्क्रीनप्ले बहुत स्लो रहा जो फिल्म 1 घण्टे में समाप्त हो जानी चाहिए उसे 2 घण्टे 18 मिनट तक बढ़ा कर दिखा दिया है । कुछ जगहों पर स्टोरी में गलती हुई, कई बार आगे के सीन कहानी मैच नहीं करते हैं । फिल्म का पोस्टर देखकर लगता था फिल्म खेल जगत पर आधारित बायोपिक होगी लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला।
निर्देशक ने कुछ भी नया करने का प्रयास नहीं किया है क्लाइमैक्स तो न के बराबर ही देखने को मिलेगा ।
निष्कर्ष
फिल्म मूल रूप से क्रिकेट पर आधारित है। अगर आपको क्रिकेट पसंद है तो आपको यह फिल्म पसंद आएगी। इस फिल्म में आपको रोमांस, ड्रामा और थोड़ा मसाला भी मिलेगा। आप इस फिल्म को परिवार के साथ देख सकते हैं। राजकुमार की एक्टिंग हमेशा की तरह शानदार रही। लेकिन हैरानी की बात यह है कि जाह्नवी ने भी अच्छी एक्टिंग की है और क्रिकेट की प्रैक्टिस की है जो फिल्म में देखने को मिल रही है।