Naisha AI Movie : बिना एक्टर और हीरोइन के बनी पहली AI फिल्म, जानिए कब होगी रिलीज़

Naisha AI Movie : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है। लोगों को डर था कि एआई लोगों की जॉब खा जाएगा। धीरे-धीरे यह खतरा बढ़ता जा रहा है। जहां पहले एआई से बेसिक कोड लिखना और टेक्स्ट से इमेज जनरेट करना जैसे काम हो रहे थे। वहीं अब एआई का इस्तेमाल करके पूरी फिल्म भी तैयार कर ली गई है। जिसका नाम नायशा है। आयशा फिल्म मई 2025 में रिलीज होगी। फिल्म का डायरेक्शन विवेक अंचलिया द्वारा किया गया है। चलिए इसके बारे में डिटेल में जानकारी लेते हैं।

Naisha AI Movie – भारत की पहली AI फिल्म

कुछ समय पहले माया नाम की एआई मॉडल का गाना इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था। जिसकी हर किसी ने तारीफ की थी। इसके अलावा 2024 में रिलीज हुई Irah फिल्म में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भरपूर इस्तेमाल किया गया था। मगर अब पूरी फिल्म ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार कर ली गई है। जिसमें कोई रियल एक्टर नहीं है, फिल्म पूर्ण रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल्स के साथ तैयार की गई है। हालांकि फिल्म में मानवीय भावनाएं थोड़ी कम देखने को मिलेगी। मगर यह फिल्म आज के जमाने में एक बड़ी चलांग मानी जा रही है।

Naisha AI Movie Trailer

फिल्म का ट्रेलर AIS Amazing Indian Stories यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। करीब 2 मिनट 13 सेकंड का यह ट्रेलर काफी जबरदस्त है। जो दो युवा प्रेमी कलाकारों की कहानी बया करने का काम करता है। ट्रेलर देखने से साफ पता चलता है की फिल्म के सभी किरदार एआई द्वारा जनरेट किए गए हैं। जिनमें इंसानों की तरह भावनाएं बेशक कमजोर है, मगर सिनेमैटोग्राफी और विजुअल काफी बेहतरीन है। ट्रेलर देखने के बाद उत्सुकता इतनी बढ़ जाती है की फिल्म देखने का मन जरूर करेगा। 

Naisha AI Movie Story in Hindi

Naisha AI Movie Story in Hindi
Image : Naisha Ai Heroin | Credit : Social Media

फिल्म की कहानी काफी रोमांटिक और दिलचस्प रहने वाली है। जिसमें कोलकाता की रहने वाली नायशा की मुलाकात एक रैपर और स्टैंड-अप कॉमेडियन जेन कपूर से होती है। दोनों के बीच प्यार के फूल खिलने लगते है। मगर जल्द ही उनकी प्रेम कहानी पर फूल स्टॉप लग जाता है। नायशा विदेश में जाकर फिल्म मेकिंग की पढ़ाई करती है और एक अभिनेत्री बन जाती है।दूसरी ओर जेन भी अपने करियर को लेकर काफी सीरियस है। मगर जिंदगी के एक मोड पर फिर दोनों टकराते हैं। अब आगे क्या होगा यह तो आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment