नीलम गिरी ने पहली बार प्रवेश लाल के साथ अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कर दिया अपने और प्रवेश के रिश्ते का खुलासा

By: महेश चौधरी

On: Saturday, January 11, 2025 3:54 PM

Neelam Giri and Pravesh Lal Yadav
Google News
Follow Us

भोजपुरी अभिनेत्री नीलम गिरी और अभिनेता प्रवेश लाल चर्चा में है। दोनों कलाकार लगातार एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद दोनों के बीच के रिश्ते को लेकर भी तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगी है। मगर हाल ही में नीलम गिरी ने अपने और प्रवेश लाल के रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है। आइये जानते हैं इंटरनेट पर फैलाई जा रही इन अफवाहों में कितनी सच्चाई है।

नीलम गिरी और प्रवेश लाल यादव के रिश्ते का सच

नीलम गिरी और प्रवेश लाल की मुख्य भूमिका में जल्द ही जस्ट मैरिड फिल्म आने वाली है। जिसका डायरेक्शन विशाल वर्मा द्वारा किया गया है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान नीलम से उनके और प्रवेश लाल के रिश्ते को लेकर सवाल किया कि उनका आपस में क्या रिश्ता है?.. तो अभिनेत्री कहती है कि उन दोनों के बीच काफी अच्छा रिश्ता है और दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे।

अभिनेत्री ने इंटरनेट पर फैलाई जा रही तमाम अफवाहों को पर भी प्रतिक्रिया दी है कि जब भी कोई अभिनेत्री किसी अभिनेता के साथ लगातार 2-4 फिल्में या गाने कर लेती है तो लोग दोनों का नाम एक दूसरे से जोड़कर तरह-तरह की अफवाहें फैलाना शुरू कर देते हैं। अब इन सब चीजों से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता।

साथ में प्रवेश लाल ने भी सहमति जताते हुए कहा है कि हम दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं और लगातार कई फिल्में कर रहे हैं। जिसके चलते इस तरह की अफवाहें फैलना स्वाभाविक है। यह किसी भी कलाकार के साथ होना अब आम बात हो गई है।

भोजपुरी फिल्म जस्ट मैरिड रिलीज डेट

जस्ट मैरिड फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। जो एक ऐसे विवाहित जोड़े (कपल) के जीवन को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। जिसमें लड़का कु-रूप है और लड़की काफी खूबसूरत है। अब दोनों एक दूसरे को किस तरह स्वीकार करेंगे? उनके जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव और कठिनाइयां के साथ फिल्म की कहानी आगे बढ़ेगी। जो 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी।

Leave a Comment