Netflix दर्शकों का मनोरंजन कराने के लिए जल्द ही कई बेहतरीन और दिलचस्प फिल्में रिलीज होने वाली है। जिसमें राम, धूम धाम और द ग्रेटेस्ट राइवलरी जैसी थ्रिलर रोमांटिक फिल्मों का नाम शामिल है। आइये Netflix Upcoming Movies Hindi लिस्ट पर विस्तार से जानकारी लेते है।
Netflix Upcoming Movies Hindi
फिल्म | रिलीज़ डेट |
---|---|
Dhoom Dhaam | 14 फरवरी |
Ram Movie | 25 फरवरी |
द ग्रेटेस्ट राइवलरी: IND VS PAK | 7 फरवरी |
Dhoom Dhaam OTT Release
धूम धाम फिल्म में यामी गौतम, प्रतिज्ञा गांधी और एजाज खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 14 फरवरी को वैलेंटाइन-डे के मौके पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। फिल्म कोयल और वीर के जीवन को केंद्र में रखकर तैयार की गई है। जिनकी शादी की रात एक अराजक स्थिति उत्पन्न होती है और उनकी जिंदगी में काफी उत्तर-पुथल मची जाती है। इस हिंदी पारिवारिक ड्रामा फिल्म का डायरेक्शन साईं किशोर माचा द्वारा किया गया है।
Ram Movie OTT Release
राम फिल्म 25 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है। जिसमें मोहनलाल और त्रिशा कृष्णन मुख्य भूमिका में होंगे। यह फिल्म एक पूर्व रॉ-एजेंट के इर्द-गिर्द तैयार की गई है। जो रॉ से बाहर निकालने के बाद बदमाश बन गया है। मगर जल्द ही बदमाश बन चुके इस रॉ-एजेंट की “बेल” नाम के आतंकवादी संगठन से निपटने के लिए जरूरत पड़ती है।
यह फिल्म जबरदस्त मारधाड़ और सस्पेंस से तगड़ा मनोरंजन करायेगी। फिल्म का डायरेक्शन जीतू जोसेफ द्वारा किया गया है। जो हमेशा ही खुफिया मिशन और एक्शन ट्रेलर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं।
The Greatest Rivalry: India Vs Pakistan OTT Release Date
द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया वर्सिज पाकिस्तान फिल्म में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों और उनके फैंस के बीच जबरदस्त टकराव दिखाया जाएगा। यह डॉक्यूमेंट्री ड्रामा स्पोर्ट्स फिल्म 7 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। जिसका डायरेक्शन चंद्र देव भगत और स्टीवर्ट सग़ ने किया है।