खान सर होंगे JDU में शामिल, पहले CM नीतीश कुमार से और अब JDU के राष्ट्रीय महासचिव से की मुलाकात, क्या है इसकी वजह?

देश के सबसे चर्चित कोचिंग शिक्षक खान सर के JDU में शामिल होने की खबरें हवा पकड़ रही है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि खान सर राजनीति में कदम रख सकते हैं। उनकी हाल ही में JDU के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा के साथ मीटिंग हुई है। इससे पहले वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिले थे। लगातार राजनीतिक मुलाकातों के बाद हर कोई जानना चाहता है कि क्या खान सर जेडीयू में शामिल हो रहे हैं? दूसरी और हालही में खान सर को पटना पुलिस ने छात्रों के साथ अवैध रूप से प्रदर्शन करने के मामले में गिरफ्तार किया है। आइए जानते हैं क्या पूरा मुद्दा?

खान सर के JDU में शामिल होने की खबरें

खान सर ने 21 नवंबर को JDU के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा से स्टेज पर मुलाकात की थी। जिसके बाद से ही खबरें हैं कि खान सर जल्द ही जेडीयू में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार के साथ हुई मुलाकात ने भी जोर पकड़ा है। मनीष वर्मा एक रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर है। जो नीतीश कुमार के काफी करीबी है। जिसके चलते उन्हें राष्ट्रीय महासचिव पदभार सौंपा गया था।

मनीष वर्मा ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए खान सर के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरें साझा की है। जिसके कैप्शन में लिखा है “आज पटना आवास पर बिहार और देश के सबसे चर्चित कोचिंग शिक्षक खान सर का आना हुआ है। जिनके साथ बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अन्य शिक्षा विकास परियोजनाओं को सार्थक करने को लेकर चर्चाएं हुई है। निश्चित रूप से बिहार सहित पूरे देश के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए खान सर की भूमिका सराहनीय रही है।” 

JDU राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा से खान सर की बातचीत

इन दिनों JDU राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा बिहार के अलग-अलग जिलों में जाकर जनसभाएं आयोजित कर रहे हैं और नीतीश कुमार के काम काजो के बारे में जनता को बता रहे हैं और उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। इसी प्रक्रम में खान सर और मनीष वर्मा की भी मुलाकात हुई है। जिसमें उन्होंने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर चर्चा की है। कैसे बिहार के स्थानीय छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रणाली के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का माध्यम उपलब्ध कराया जा सकता है। साथ ही शिक्षा संबंधित कई समस्याओं के समाधान को लेकर वार्तालाप की गई है।

क्या खान सर करेंगे राजनीति 

खान सर या JDU के किसी कार्यकारी द्वारा फिलहाल खान सर के JDU में शामिल होने की घोषणा नहीं की गई है। यह महज अटकलें भी हो सकती है। खान सर कई बार राजनीति में आने की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं, जिनके जवाब में वे कहते हैं कि अगर वे राजनीति करेंगे, तो बच्चों को कौन पढ़ाएगा?  जिससे एक बात तो साफ है कि खान सर की राजनीति में आने की कोई मंशा नहीं है। सोशल मीडिया में किए जा रहे हैं तमाम दावे निराधार है।

खान सर गिरफ्तार

बिहार के गर्दनीबाग में छात्र 70वीं बीपीएससी पीटी में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ विरोध जताते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे थे। जिसमें छात्रों का पक्ष रखते हुए खान कर भी धरना स्थल पर मौजूद थे। इस दौरान पुलिस ने छात्रों की भीड़ को तीतर-भीतर करने के लिए लाठी चार्ज किया और खान सर को पुलिस के जवानों ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। हालांकि खान सर को पुलिस कस्टडी में लेने के बाद पटना पुलिस की ओर से स्पष्टीकरण भी जारी किया गया है। 

एसएसपी पटना राजीव मिश्रा ने बताया कि खान सर को ना ही हिरासत में लिया गया था और ना ही गिरफ्तार किया गया था। उन्हें कई बार थाने आने की गुजारिश की गई थी, मगर वे आने के लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद जब छात्रों के धरना प्रदर्शन को खत्म करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया तो खान सर को कुछ पुलिस वालों ने छात्रों के बीच से जबरन अलग किया। इसी घटना को खान सर की गिरफ्तारी या हिरासत बताकर खबरें दिखाई जा रही है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment