भारतीय सिनेमा की वो फिल्में जो कभी रिलीज नहीं हुईं, गोविंदा और अमिताभ बच्चन की फ़िल्में भी हैं शामिल

भारतीय सिनेमा की वो फिल्में जो कभी रिलीज नहीं हुईं, गोविंदा और अमिताभ बच्चन की फ़िल्में भी हैं शामिल सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगेगा। मगर कई फिल्मों के साथ ऐसा हो चुका है। आपके भी दिमाग में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर फिल्म को रिलीज ही नहीं करना था, तो करोड़ों खर्च करके बनाया क्यों। मगर ऐसा कई फिल्मों के साथ हो चुका है। आईए कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में जानते हैं, जो सिर्फ ट्रेलर तक ही सिमटकर रह गई और कभी सिनेमाघर में रिलीज नहीं हुई।

Khalli Balli Movie

Khalli Balli Movie का डायरेक्शन मनोज शर्मा द्वारा किया गया है। जिसमें सुपरस्टार धर्मेंद्र, रजनीश दुग्गल, विजय राज, राजपाल यादव, असरानी और एकता जैन से कई दिग्गज कलाकारों ने काम किया है। यह एक हॉरर फिल्म थी। जिसे 16 सितंबर 2022 को रिलीज किया जाना था। मगर किन्हीं कारणों के चलते यह फिल्म अब तक अटकी हुई है। फिल्म का ट्रेलर और टीजर भी रिलीज कर दिया गया था। मगर फैंस का फिल्म देखने का सपना अधूरा ही रह गया।

टाइम मशीन (1992)

टाइम मशीन फिल्म 1992 की काफी चर्चित फिल्म थी। जिसका डायरेक्शन शेखर कपूर द्वारा किया जा रहा था। फिल्म काफी अलग कॉन्सेप्ट के आधार पर तैयार की गई थी। जिसमें आमिर खान, रवीना टंडन और नसीरुद्दीन शाह जैसे महान कलाकारों ने अभिनय किया था। फिल्म का ट्रेलर और आधी से ज्यादा फिल्म की शूटिंग शूट होने के बाद बजट की कमी और प्रोडक्शन से जुड़ी कई दिक्कतों के चलते फिल्म को रोक दिया गया। हालांकि बाद में भी फिल्म को आगे बढ़ाने की कोशिश की गई। मगर इसका कोई खास फायदा नहीं हुआ। और यह फिल्म अधूरी ही रह गई। और आखिर में शेखर कपूर ने इस फिल्म को कभी न बनाने का निर्णय लिया है।

फिल्म क्या हुआ और अभिनय चक्र

क्या हुआ” फिल्म के निदेशक टी. कुमार है। जिसमें मुख्य भूमिका के तौर पर गोविंदा और अमीषा पटेल ने अभिनय किया था। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन तक का काम लगभग पुरा हो चुका था। मगर प्रोडक्शन हाउस की आंतरिक समस्याओं और बजट की कमी के चलते फिल्म कभी पूरी ना हो सकी। इसके अलावा गोविंदा और आशुतोष राणा स्टारर फिल्म अभिनय चक्र भी इस लिस्ट में शामिल है। जिसे भी तैयार तो किया गया और ट्रेलर भी रिलीज किया गया, मगर सिनेमाघरों में कभी रिलीज नहीं हुई।

राजकुमार संतोषी की फिल्में भी अटकी

राजकुमार संतोषी इंडियन सिनेमा के जाने माने फिल्म निर्माता है। इनकी भी कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें तैयार तो किया गया। मगर किन्हीं कारणों के चलते सिनेमाघर में कभी रिलीज ना हो सकी। जिसमें रोशनी (1998) यह फिल्म ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना की मुख्य भूमिका में तैयार की गई थी। फिल्म की लगभग आधी से ज्यादा शूटिंग पूरी हो चुकी थी। मगर प्रोडक्शन हाउस में हुए किसी विवाद के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई और यह फिल्म कभी पूरी ना हो सकी। 

इसके अलावा राजकुमार संतोषी की दूसरी फिल्में पावर साल 2010 अमिताभ बच्चन अजय देवगन अनिल कपूर और संजय दत्त की मुख्य भूमिका में तैयार की जा रही थी मगर कास्ट में बदलाव और प्रोडक्शन में हुई देरी के बाद फिल्म अधूरी ही रह गई और पावर फिल्म भी कभी सिनेमाघर तक न पहुंच सके।

राजकुमार संतोषी की महाभारत (साल 2008) में अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान और अजय देवगन जैसे कई बड़े सितारे फाइनल किये गए थे। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी। मगर फिल्म के बजट का संतुलन बिगड़ने और तकनीकी कारणों के बाद फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोक दिया गया।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment