इस पाकिस्तानी हीरोइन के साथ आ रही है प्रभास की नई फिल्म

By: khabardaari.com

On: Wednesday, August 21, 2024 3:57 PM

pakistani actress imanvi select for prabhas upcoming movie fauji
Google News
Follow Us

काफी समय से साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग मूवी फौजी की लीड एक्ट्रेस को लेकर अटकलें सामने आ रही थी, की फिल्म में मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में होगी। मगर अब फिल्म मेकर्स ने फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ ही यह क्लियर कर दिया है, की फिल्म में मुख्य भूमिका के तौर पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस इमानवी नजर आने वाली है। इमानवी का रियल नाम ईमान स्माइल है। जो पाकिस्तान की है। मगर इन्होंने दिल्ली में घर बनाकर रहना शुरू कर दिया है। इमानवी और प्रभास की केमिस्ट्री जल्द ही फौजी फिल्म में देखने को मिलेगी। 

प्रभास अपकमिंग मूवी एक्ट्रेस

फिल्म फौजी (अस्थाई नाम)
डायरेक्टर हनु राघवपुड़ी
हीरो पैन इंडिया स्टार प्रभास 
हीरोइन पाकिस्तानी एक्ट्रेस इमानवी 

प्रभास की आगामी फिल्म का अस्थाई नाम फौजी रखा गया है। जिसका डायरेक्शन हनु राघवपुड़ी द्वारा किया जा रहा है। हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग से पहले 17 अगस्त को एक पूजा समारोह आयोजित किया गया था। जहां से दर्शकों का ध्यान फिल्म की ओर गया है। फिल्म में फीमेल मुख्य भूमिका के तौर पर मृणाल ठाकुर का नाम सामने आ रहा था। लेकिन इस पूजा स्थल से एक फोटो सामने आई है। जिससे यह पुष्टि होती है, की फिल्म में प्रभास की नायिका मृणाल ठाकुर नहीं बल्कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस ईमान स्माइल होगी। जिसे भारत में इमानवी के नाम से जाना जाता है। 

इमानवी कौन है?

इमानवी पाकिस्तान की काफी प्रसिद्ध एक्ट्रेस है। जो एक्ट्रेस के साथ-साथ डांसर और कोरियोग्राफर के रूप में भी पहचानी जाती है। इनके इंस्टाग्राम पर लगभग 9 लाख फॉलोवर और यूट्यूब पर 5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इनकी तुलना दिवंगत अभिनेत्री “सौंदर्या” से की जाती है। यह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डांस और लाइफस्टाइल से जुड़े वीडियो शेयर करती रहती हैं।

प्रभास अपकमिंग फिल्म फौजी स्टोरी

पैन इंडिया स्टार प्रभास की आगामी फिल्म की कहानी को लेकर कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है। मगर फिल्म मेकर्स ने स्टोरी के सारांश से जुड़ी थोड़ी बहुत जानकारी दी है। जिसके मुताबिक प्रभास ब्रिटिश सेना में एक बहादुर सैनिक की भूमिका निभाएंगे। जो अपने पूर्वजों के द्वारा की गई गलतियों को सुधारने का दृढ़ संकल्प लेकर उसे पूरा करेंगे। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है। जिसकी शूटिंग का पहला शेड्यूल 22 अगस्त से शुरू होने वाला हैं।

Leave a Comment