Pariksha Pe Charcha 2025: इस कार्यक्रम में पीएम मोदी से कर सकेंगे डायरेकट सवाल, ऐसे करें आवेदन

By: महेश चौधरी

On: Monday, December 30, 2024 6:32 AM

Pariksha Pe Charcha 2025
Google News
Follow Us

पीएम मोदी पिछले कई सालों से बोर्ड परीक्षाओं से कुछ हफ्तों पहले परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha 2025) कार्यक्रम का आयोजन करते आए हैं। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों और उनके माता-पिता से सीधे तौर पर वार्तालाप करते हैं। यह कार्यक्रम बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं के तनाव को दूर करने के उद्देश्य से किया जाता है। परीक्षा पे चर्चा 2025 आठवां संस्करण होगा। जिसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

Pariksha Pe Charcha 2025

परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम के आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी छात्र, माता-पिता और शिक्षक इस आयोजन में भाग लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिसकी अंतिम तिथि 14 जनवरी 2025 है। यह कार्यक्रम पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। जिसमें छात्रों को पीएम मोदी से सवाल करने का भी मौका मिलेगा। परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम में आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है।

परीक्षा पे चर्चा 2025 में आवेदन कैसे करें?

परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम में आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को पूरा नाम, ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको पार्टिसिपेट करें ( Participate Now) का बटन मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
  • अब अपनी कैटेगरी के हिसाब से जैसे विद्यार्थी, शिक्षक के साथ विद्यार्थी, केवल टीचर या अभिभावक को चुनते हुए आगे बढ़े।
  • अपनी निजी जानकारी ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, पूरा नाम और अन्य पूछी गई जानकारी दर्ज करते हुए पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करें।

परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम कहाँ और कब होगा

परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम नई दिल्ली के पास मंडपम, होमटाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम जनवरी 2025 के अंत तक होगा। जिसकी जल्द ही सटीक तारीख की घोषणा कर दी जाएगी।

जो भी छात्र, शिक्षक और अभिभावक इस आयोजन में भाग नहीं ले पाते हैं, वे शिक्षा मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट और ऑफीशियली यूट्यूब चैनल पर भी इसे लाइव देख सकते हैं।

Leave a Comment