पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना (Pujari Granthi Samman Yojana) अब मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को मिलेंगे हर महीने 18000 रूपये

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी की ओर से अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा कर दी है। इस योजना के माध्यम से मंदिर के पुजारी से लेकर गुरुद्वारे के ग्रंथियों तक को हर महीने सम्मान राशि दी जाएगी। इस योजना में आवेदन करने की तिथि भी सामने आ चुकी है। हालांकि योजना का लाभ दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद मिलना शुरू होगा। आइये इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना क्या है (Pujari Granthi Samman Yojana)

अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा की है. वे कहते हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही मंदिरों और गुरुद्वारों में काम करने वाले पुजारी और ग्रंथियां को हर महीने सम्मानित राशि दी जाएगी। योजना के माध्यम से पुजारी और ग्रंथियां को हर महीने 18,000 रुपए दिए जाएंगे।

अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि हमारे जीवन के सभी कामकाजों में पंडित का महत्वपूर्ण दर्जा होता है। चाहे खुशी का माहौल या फिर गम का पंडित हमेशा हमारे साथ होता है। मगर कभी किसी ने उनके हित का नहीं सोचा। इसलिए हमारी सरकार ने फैसला किया है, कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही पुजारी ग्रंथि सम्मान योजना लागू कर दी जाएगी। जो इस विशेष समुदाय को आर्थिक रूप से मजबूती देने का काम करेगी।

पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना Pujari (Granthi Samman Yojana) में आवेदन कैसे करें

पुजारी ग्रंथि सम्मान योजना के लिए 31 दिसंबर 2024 से आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे। हालांकि इसके लिए आवश्यक दस्तावेज और योग्यता मापदंडों को लेकर अभी भी कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment