Python Course करके फ्रीलांसिंग से घर बैठे कमाओ या करो Google, Amazon जैसी कंपनी में जॉब

Python Course: आज के समय में पूरी दुनिया कंप्यूटर और टेक्नोलोजी के दम पर ही चलती है। ऐसे में कंप्यूटर और प्रोग्रामिंग से जुड़े क्षेत्रों में अपना करियर चुनना एक फायदेमंद कदम साबित होगा। जिसमें Python करने वालों की भारी डिमांड है। कोडिंग सीखना एक जटिल और लंबी अवधि वाला काम है। मगर ऐसे में केवल पायथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखकर एक अच्छी सैलरी वाली जॉब के साथ करियर की शुरुआत कर सकते हैं। नौकरी के साथ-साथ सीखने का क्रम भी जारी रखा जा सकता है। एक पायथन एक्सपर्ट की डिमांड लगभग हर कंपनी में है।

Python Programming Language

Python एक ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड हाई लेवल प्रोग्रामिंग भाषा है। इसका अर्थ यह हुआ, किसी फंक्शन के बजाय डाटा के आधार पर काम करती है। इसे समझना और सिखाना काफी आसान है। पायथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है। जिसका एक मुख्य कारण यह अन्य प्रोग्रामिंग भाषाओं की तुलना में काफी कम कोड में ही प्रोग्राम को पूरा कर देती है। जिसके कारण पायथन से बना कोई भी सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन बहुत कम आकार/साइज (MB) में तैयार हो जाता हैं।

Python सीखने के फ़ायदे

  1. पायथन सीखने के बाद न सिर्फ़ नौकरी मिलने में आसानी होगी, बल्कि अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने में भी काफी मदद मिलेगी।
  2. पाइथन कम समय में आसानी से सीखी जा सकती है।
  3. पायथन सीखने के बाद मशीन लर्निंग में अपना कैरियर जमा सकते हैं। जिसकी आगे सरकार काफी ज्यादा डिमांड बढ़ने वाली है।
  4. यह भाषा किसी भी दूसरी भाषाओ जैसे C, C++ और java आदि की तुलना में काफी कम कोड में ही टास्क पूरा कर देती है।
  5. पायथन भाषा में कई सारें फ्रेमवर्क मौजूद है। जिनमें से Django की मदद से वेबसाइट बनाना काफी आसान हो जाता है।
  6. वेब डेवलपमेंट में php की जगह पाइथन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  7. एथिकल हैकिंग में सबसे ज्यादा पाइथन का इस्तेमाल होता है। जो दूसरे करियर ऑप्शन में भी मददगार साबित होगी।

Python सीखने में कितना समय लगता है?

पायथन सीखने में सामान्यतः 30 से 40 दोनों का समय लगता है। मगर इसमें अपनी अच्छी पकड़ बनाना एक लंबी अवधि वाला काम हो सकता है। इसके अलावा इस कोर्स को सिखाने में कितना समय लगेगा यह इस बात पर भी निर्भर करता है, कि इस कोर्स को सीखने के पीछे उद्देश्य क्या है! जैसे डाटा साइंस की फील्ड में नौकरी पाने के लिए पायथन सीखना लगभग 8 से 12 महीने की अवधि ले सकता है।

पायथन सीखने के बाद हम क्या-क्या कर सकते हैं?

पायथन की डिमांड समय के साथ काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है। मगर अच्छी सैलरी वाली नौकरी पाने के लिए सिर्फ पायथन आना जरूरी नहीं है। इसके अलावा प्रोग्रामिंग की बेसिक नॉलेज होने के साथ-साथ दूसरी अन्य भाषाओं की भी जानकारी होना जरूरी है। पायथन का इस्तेमाल सिस्टम सॉफ्टवेयर, वेब एप्लीकेशन, वेबसाइट क्रिएशन और गेम डेवलपमेंट जैसी कई चीजों के लिए होता है। मौजूदा समय में देखा जाए तो देश की सभी बड़ी कंपनियों जैसे Google, Amazon, TCS, माइक्रोसॉफ्ट, मीशो सहित कई सरकारी दफ्तर में भी पायथन एक्सपर्ट्स की डिमांड है।

पायथन सिखाकर घर बैठे कमाये

वर्तमान में फ्रीलांसिंग के बढ़ते प्रचलन के चलते पायथन एक्सपर्ट घर बैठे भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। जिसमें वह कई फ्रीलांसिंग वेबसाइट और लिंकडइन पर क्लाइंट्स की खोज करके उन्हें सर्विस देकर अच्छा खासा पैसा कमा सकता है। इसके अलावा खुद ही वेबसाइट और एप्लीकेशन बनाकर भी कमाई का स्रोत बना सकता है।

Python Course Fees Online and Offline

पायथन कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड़ से किया जा सकता है। ऑनलाइन करने पर यह कोर्स 5,000 हजार से 10,000 हजार में काफी कम कीमतों में आसानी से पूरा किया जा सकता है। जबकि ऑफलाइन में इसकी औसत फीस 10 हज़ार से शुरू होकर 25 हज़ार तक पहुंचती है। एक बार कोर्स पूरा करने के बाद इंटर्नशिप से अपना करियर शुरू कर सकते हैं। भारत में एक पाइथन एक्सपर्ट की सालाना सैलरी लगभग 3.5 लाख रुपए से शुरू होती है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment