सम्राट चौधरी पर चरित्र हनन और गुंडागर्दी का आरोप? राबड़ी देवी का बड़ा खुलासा

By: महेश चौधरी

Last Update: July 26, 2025 12:14 PM

rabri devi on samrat chaudhary
Join
Follow Us

बिहार में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे नेता अपने विपक्षियों को कमजोर करने के लिए सभी तरह के दाव-पेंच खेल रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सम्राट पर कॉलेज के समय गुंडागर्दी करने और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ी करने का आरोप लगाया है। इसके बाद सम्राट चौधरी ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि राबड़ी देवी को मैं माँ समान मानता हूं, उन्हें अभी पीड़ा हो रही होगी।

गुंडागर्दी और छेड़खानी? सम्राट चौधरी पर लगे आरोपों से मचा बवाल

हालही में RJD नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सभा को संबोधित करने के साथ मौजूद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को लेकर बेहद तीखा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि सम्राट अपने कॉलेज के दिनों में कुछ दोस्तों के साथ मिलकर सड़क किनारे बैठता था और गुंडागर्दी करता था। यही नहीं राबड़ी देवी ने यह आरोप लगाया है कि सम्राट कॉलेज-स्कूल जाने वाली मासूम लड़कियों के साथ छेड़छाड़ी भी करता था। राबड़ी देवी के इन आरोपों ने राजनीतिक गलियारों में एक नई बहस छेड़ दी है।

राबड़ी देवी ने यह भी आरोप लगाए हैं कि एनडीए उनके बेटे तेजस्वी यादव की हत्या की योजना बना रही है। इससे पहले भी अपने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि तेजस्वी यादव पर पहले भी तीन-चार बार जानलेवा हमले किए जा चुके हैं। 

सम्राट चौधरी का जवाब – मां समान है पीड़ा तो होगी ही

राबड़ी देवी के आरोपी के जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा है कि राबड़ी देवी हमारे लिए माँ समान है और उनके द्वारा ऐसे आरोप लगाना बेहद दुखद है। मैंने कभी सोचा भी नहीं था। यह बातें पूरी तरह झूठी हैं और राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से की जा रही है। सम्राट चौधरी आगे कहते हैं कि कोर्ट ने उनके पति को अपराधी करार कर दिया है और बेटे के भी चुनाव हारने के आसार बनते साफ नजर आ रहे हैं। इसलिए उन्हें पीड़ा हो रही होगी।