गन्स एंड गुलाब्स के बाद राज और डीके ने किया ‘Rakt Bramhand – The Bloody Kingdom’ का ऐलान

By: महेश चौधरी

On: Tuesday, October 29, 2024 1:21 PM

Rakt Bramhand Web Series Release Date
Google News
Follow Us

राज और डीके की जोड़ी ने एक बार फिर नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाने का ऐलान कर दिया है। उनकी आगामी वेब सीरीज Rakt Bramhand – The Bloody Kingdom की घोषणा की गई है। सीरीज की घोषणा के साथ ही एक पोस्टर भी जारी किया गया है। जिसमें एक मुकुट की तस्वीर नजर आ रही है। जिसपर खून की बूंदे टपकती दिखाई पड़ती है। यह पोस्टर दिखने में काफी हॉरर मिजाज का लगता है। आईए जानते हैं रक्त ब्रह्मांड सीरीज कब तक रिलीज हो सकती है? और इससे जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी।

Rakt Bramhand Web Series

लंबे समय से रक्त ब्रह्मांड द ब्लडी किंगडम सीरीज को लेकर अटकलें आ रही थी। अब सीरीज निर्माता की ओर से जारी किये गए घोषणा पोस्टर ने अटकलों को दूर किया है। यह सीरीज भारत की पहली मेगा एक्शन फेंटेसी सीरीज होगी। इसमें जबरदस्त रोमांचक कहानी और बड़े पैमाने पर एक्शन देखने का मौका मिलेगा।

सीरीज के पोस्टर में एक राजमुकुट दिखाया गया है। मुकुट से टपकती खून की बूंदे इस बात की ओर संकेत करती है, कि यह सीरीज सालों पुराने इतिहास के पन्ने पलटने वाली है। जिसमें एक्शन और सस्पेंस का तड़का लगाया जाएगा।

रक्त ब्रह्माण्ड कास्ट एंड क्रू

रक्त ब्रह्मांड वेब सीरीज में अली फजल, आदित्य रॉय कपूर और सामंता रुथ प्रभु जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। इसके अलावा सीरीज की कास्टिंग पर अभी भी काम जारी है। यह सीरीज राज और डीके की जोड़ी द्वारा डायरेक्ट की जाएगी। राज और डीके की दूसरी सीरीज होगी। जिसमें दोनों ने एक साथ काम किया है। इससे पहले “गन्स एंड गुलाब्स” वेब सीरीज रिलीज की गई थी। जिसमें उनके काम की जबरदस्त सराहना की गई थी। रक्त ब्रह्मांड में राही अनिल बर्वे भी सहयोगी डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे है।

सीरीज को लेकर चर्चा 

मोनिका शेरगिल जो की नेटफ्लिक्स इंडिया कंटेंट की वॉइस प्रेसिडेंट है। उन्होंने कहा है कि राज और डीके की जोड़ी ने  “गन्स एंड गुलाब्स” वेब सीरीज से न सिर्फ बड़ी सफलता पाई है। बल्कि अपने आप को भी साबित किया है। कि वह किस हद तक मेहनत कर सकते हैं। अब उनकी एक और बेहतरीन सीरीज रक्त ब्रह्मांड द किंगडम की घोषणा सुनकर हर कोई उत्सुक है। यह एक रोमांचक कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने वाली सीरीज होगी। जिसको लेकर राज और DK ने नेटफ्लिक्स के साथ दूसरा कोलैबरेशन किया है।

रक्त ब्रह्माण्ड सीरीज की कहानी

फिलहाल इस आगामी सीरीज की कहानी को लेकर कोई बड़ा खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि पोस्टर से इतना अनुमान लगाया जा सकता है, कि यह सीरीज डरावनी कहानियों के आधार पर एक नई काल्पनिक दुनिया में होने का अनुभव करायेगी। जिसमें भारतीय इतिहास और संस्कृति का नमूना पेश किया जाएगा। दर्शकों को इसमें एक्शन, सस्पेंस और ड्रामा का भरपूर मनोरंजन मिलने वाला है। सीरीज में सामंता एक राजकुमारी के किरदार में नजर आ सकती है।

Rakt Bramhand  Release Date

फिलहाल सीरीज की घोषणा की गई है। और कलाकारों का की कास्टिंग की जा रही है। इसके बाद सीरीज प्री-प्रोडक्शन, प्रोडक्शन और पोस्ट-प्रोडक्शन के चरणों को पार करते हुए अंतिम रूप से तैयार की जाएगी। ऐसे में फिलहाल रिलीज डेट को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मगर यह सीरीज संभावित रूप से 2025 के आखिर तक OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दी जाएगी।

राज और डीजे की जोड़ी ने अब तक कई हिट वेब सीरीज दी है। जिनमें द फैमिली मैन, फर्जी और गन्स एंड गुलाब्स का नाम शामिल है। इसके अलावा कुछ ही दिनों में उनकी सिटाडेल: हनी बनी अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। जो एक राजनीतिक और जासूसी केंद्रित वेब सीरीज है।  जिसमें सामंता रुथ प्रभु और वरुण धवन ने मुख्य भूमिका निभाई है। 

Leave a Comment