विजयराघवन और दिलेश पोथान स्टारर मलयालम एक्शन फिल्म राइफल क्लब ने बड़े पर्दे पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। अब Rifle Club OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज कर दी गई है। जिसका घर बैठे लुफ्त उठाया जा सकता है। फिल्म को 19 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। जिसने केवल 20 दिनों में ही 21 करोड़ का कलेक्शन करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। आइये जानते हैं राइफल क्लब फिल्म कैसी है? और इसे किस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
Rifle Club OTT Release
राइफल क्लब फिल्म को 16 जनवरी 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म तमिल, तेलगु, कन्नड़ और हिंदी भाषा में उपलब्ध है। जो दर्शकों को खूब पसंद आई है। खासकर फिल्म की कहानी दर्शकों का दिल जीत गई।
राइफल क्लब फिल्म की कहानी क्या है
राइफल क्लब एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जो खास रूप से पश्चिमी घाट के ऐतिहासिक राइफल क्लब के ग्रुप के इर्द गिर्द तैयार की गई है। फिल्म की कहानी एक ऐसी जोड़ी से शुरू होती है। जो गलती से बेंगलुरु के कु-विख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन “दयानंद बारे” के विद्रोही बेटे को मार देता है। इसके बाद यह कपल अपनी जान बचाकर केरल भाग आता है। और वायनाड के एक राइफल क्लब में शरण लेता है।
मगर यहां पर भी अंडरवर्ल्ड डॉन दयानंद के शूटर पहुंचकर हमला कर देते हैं। इस क्लब के सचिन कडुवाचलिल अवारण अपने साथियों के साथ क्लब की ओर इस कपल की रक्षा में मुकाबला करता है। एक ओर दयानंद अपने बेटे की मौत का बदला लेना चाहता है। जबकि होटल सचिन अपने क्लब की मर्यादा और कपल की रकसुरक्षा चाहता है। इसी के साथ फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है। जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है, कहानी और भी ज्यादा रोमांचक और दिलचस्प बनती जाती है। जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखने में सफल रही है।
राइफल क्लब फिल्म की कास्ट और क्रू
फिल्म का डायरेक्शन आशिक अबू द्वारा किया गया है। जो OPM सिनेमाज और TRQ स्टोरीज़ के बैनर तले बनाई गई है. जबकि फिल्म की कहानी श्याम पुष्करन, दिलेश करुणाकरण और सुहास ने लिखी है. जिसमें दिलेश पोथन, वाणी विश्वनाथ, अनुराग कश्यप ने मुख्य भूमिका निभाई है. इनके आलावा फिल्म में सुरभि लक्ष्मी, विष्णु अगस्त्य, सुरेश कृष्णा, दर्शन राजेंद्रन, विनीत कुमार, उन्नीमाया प्रसाद, हनुमानकाइंड, नवानी देवानंद, सेना हेगड़े और रमजान मुहम्मद जैसे कलाकार नजर आयें हैं.