15 जनवरी की रात चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसे युवक ने सैफ अली खान पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। इसके बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। 5 दिनों के बाद सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अब उनकी सुरक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेमस टीवी एक्टर रोनित रॉय अब सैफ अली खान और उनके परिवार की सुरक्षा का जिम्मा लेंगे। आइये जानते हैं क्या है पूरी खबर.
सैफ अली खान की सुरक्षा करेगी रोनित रॉय की एजेंसी
टीवी जगत के जाने-माने कलाकार रोनित रॉय को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान कि सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। रोनित रॉय को लीलावती अस्पताल और उनके घर के आसपास कई बार स्पॉट किया गया है। असल में रोनित रॉय एक्टिंग के अलावा अपनी खुद की एक प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी भी चलाते हैं। जो सेलिब्रिटीज और बड़े लोगों को सुरक्षा उपलब्ध कराती है। रोहित रॉय की सुरक्षा एजेंसी का नाम “ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन” है। जिसे अब सैफ अली खान और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
अब तक दे चुके है इन स्टार्स को सुरक्षा
रोनित रॉय की सुरक्षा एजेंसी फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े दिग्गज कलाकारों को सुरक्षा उपलब्ध करा चुका है। जिसमें आमिर खान से लेकर शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, करण जौहर और कैटरीना कैफ जैसे बड़े कलाकारों का नाम भी शामिल है।
आमिर खान के साथ मिलकर की थी शुरू
रोनित रॉय की ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन सुरक्षा एजेंसी पिछले 25 सालों से चल रही है। जिसकी शुरुआत साल 2000 में रोनित रॉय और आमिर खान ने की थी। जब आमिर खान लगान फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। तब दोनों ने मिलकर इसे सुरक्षा एजेंसी की नींव रखी थी हालांकि आमिर खान अभी भी इस एजेंसी से जुड़े हैं या नहीं इसके बारे में कोई खास जानकारी उपलब्ध नहीं है।