VFX Course: VFX यानी “विजुअल इफेक्ट्स” ये फिल्मों, टेलीविजन शो और विज्ञापनों में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटर जेनरेटेड सीन होते हैं। जो वीडियो और फोटो को ज्यादा बेहतर और प्रभावशाली बनाते हैं। VFX Course करना एक फायदेमंद करियर विकल्प होगा। साथ ही VFX Course में कुछ विशिष्ट भूमिकाएं भी होती हैं। जिनमें से Roto Artist मुख्य है। आईए जानते हैं रोटो आर्टिस्ट क्या होता है? और रोटो आर्टिस्ट कैसे बने?
रोटो आर्टिस्ट क्या काम करता है?
रोटो आर्टिस्ट वीएफएक्स में एक विशिष्ट कलाकार होता है। जो विजुअल इफेक्ट्स को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। रोटो आर्टिस्ट (Roto Artist) का काम किसी भी वीडियो या फिल्म के किसी विशेष ऑब्जेक्ट या व्यक्ति को सीन के बैकग्राउंड से अलग करना होता है। यह प्रक्रिया रोटोस्कॉपिंग कहलाती है। एक बार जब ऑब्जेक्ट को स्क्रीन से अलग कर लिया जाता है, तो इसे किसी भी दूसरे सीन के साथ सटीकता के साथ जोड़ा जा सकेगा। और इसने अपनी जरूरत के मुताबिक बदलाव किये जा सकेंगे। यह काम रोटो आर्टिस्ट द्वारा सावधानीपूर्वक किया जाता है।
रोटो आर्टिस्ट के कुछ मुख्य काम नीचे दिए गए हैं।
- रोटोस्कोपिंग : इसमें आर्टिस्ट किसी वीडियो या फिल्म के किसी विशेष सीन से कोई ऑब्जेक्ट जैसे व्यक्ति या वस्तु को बैकग्राउंड से अलग करने का काम करता है।
- मास्किंग: अलग किये गए ऑब्जेक्ट के चारों ओर मास्क बनाना। ताकि उसमें बदलाव करना और आसान हो सके। यह काम रोटो आर्टिस्ट द्वारा सावधानी पूर्वक और पूरे ध्यान (फोकस) से किया जाता है।
- ट्रैकिंग: किसी भी ऑब्जेक्ट की हलचल (मूवमेंट) को ट्रैक करना और उसमें बदलाव करना ट्रैकिंग में शामिल है।
- रिप्लेसमेंट और डिलीट: किसी भी ऑब्जेक्ट को किसी फोटो या अन्य किसी भी ऑब्जेक्टिव के साथ बदलना रिप्लेसमेंट में आता है। या ऑब्जेक्ट से सीन से पूरी तरह से डिलीट करना रिमूवल/डिलीट में शामिल होगा।
रोटो आर्टिस्ट कितने प्रकार के होते हैं?
वीएफएक्स रोटो आर्टिस्ट मुख्य रूप से दो 2D & 3D प्रकार के होते हैं।
2D रोटो आर्टिस्ट: यह आर्टिस्ट परंपरागत तरीके से रोटोस्कोपिंग करता है। जिसमें पेंटिंग या ड्राइंग का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक काफी पुराना तरीका है। जो अब बहुत कम ही इस्तेमाल किया जाता है।
3D रोटो आर्टिस्ट: आजकल सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है। हर एक काम के लिए अलग से पर्सनलाइज्ड सॉफ्टवेयर उपलब्ध है। 3D रोटो आर्टिस्ट भी 3D सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके रोटोस्कोपिंग करते हैं। जो आजकल सबसे ज्यादा प्रचलन में है।
रोटो आर्टिस्ट Course कैसे और कहाँ से करें?
वीएफएक्स रोटो आर्टिस्ट कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड़ से किया जा सकता है। ऑनलाइन मोड़ से करने के लिए आपको Coursera और Udemy जैसे प्लेटफार्म का सहारा लेना होगा।
ऑफलाइन मोड में VFX रोटो आर्टिस्ट कोर्स के लिए MAAC Arena Institute एक बेहतरीन विकल्प है। जहां से लगभग 450 घंटे (24 महीनों) में यह कोर्स पूरा किया जा सकता है। इंस्टीट्यूट द्वारा काफी बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही प्लेसमेंट और जॉब के लिए पूरा सहयोग किया जाता है।
इसके आलावा inside motion institute भी VFX और अन्य फिल्म मेकिंग कोर्सेज के लिए शानदार विकल्प है. जहाँ से हर साल हज़ारों छात्र अपने आर्टिस्ट करियर की शुरुआत करते है. यहाँ छात्रों को शानदार वातावरण के साथ कई सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती है. जो एक VFX Roto Artist के लिए सबसे जरूरी होती है।
VFX Roto Artist Course Syllabus
वीएफएक्स रोटो आर्टिस्ट कोर्स का सलेबस संस्थानों के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। मगर ज्यादातर संस्थानों द्वारा नीचे दिए गए सलेबस को पढ़ाया और सीखाया जाता है।
कोर्स की शुरुआत बेसिक ग्रैफिक्स सॉफ्टवेयर Adobe Photoshop और Adobe Illustrator से होती है। इसके बाद वीएफएक्स सॉफ्टवेयर Nuke और After Effects सिखाया जाता है। VFX सॉफ्टवेयर में कौशल प्राप्त करने के बाद रोटोस्कॉपिंग टूल्स ( Silhouette और Mocha) और टेक्नोलॉजी (मास्किंग, ट्रैकिंग, रिप्लेसमेंट और रिमूवल) के बारे में सिखाया जाता है।
- 3D बेसिक्स
- कंपोजिटिंग
- पार्टिकल सिमुलेशन
- डिजिटल पेंटिंग
- प्रोजेक्ट वर्क
अन्य विषय
- VFX इंडस्ट्री का परिचय
- पोर्टफोलियो निर्माण
- करियर मार्गदर्शन अदि शामिल है।
VFX Roto Artist Course Fees
रोटो आर्टिस्ट कोर्स की फीस ऑनलाइन मोड लगभग 50 से 60,000 के बीच हो सकती है. हालांकि कोर्स की गुणवत्ता पर भी कोर्स की फीस निर्भर करती है. वही हमारे सुझाव के मुताबिक Maac areena institute में इस कोर्स की फीस 3.8 लाख तक पहुँचती है. आमतौर पर यह कोर्स 1.5 लाख से अधिकतम 4 लाख तक अधिकतम पहुँच सकता है.
जॉब विकल्प और सैलरी
VFX Roto Artist बनने के बाद आप किसी भी फिल्म, टेलीविजन, विज्ञापन, गेमिंग और अन्य कई इंडस्ट्रीज में काम कर सकते हैं। भारत में एक वीएफएक्स रोटो आर्टिस्ट की शुरुआती सैलरी 30 से 35 हज़ार के बीच हो सकती है। हालांकि अनुभव के बाद इससे कई अधिक सैलरी भी मिल सकती है.