Sainik Samman Scheme 2024: सरकार ने अग्निवीर योजना में बड़ा बदलाव करने का फैसला कर लिया है. जिसके बाद अग्निवीर योजना के तहत भर्ती हो चुके सैनिकों को बड़ी राहत मिलती नजर आ रही है. साथ ही भविष्य में भी रेगुलर भर्ती की बजाय सैनिक सम्मान योजना के माध्यम से नए सैनिकों की भर्ती की जाएगी।
इस योजना के माध्यम से सेना में शामिल होने वाले युवकों को सरकार की तरफ से कई बड़े लाभ दिए जायेंगे। जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे। साथ ही जो सैनिक अग्निवीर योजना के माध्यम से पहले ही सेना में शामिल हो चुके है, उनके लिए क्या नियम और बदलाव हुए है, इसकी की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
Agnipath Scheme Army
जानकारी के लिए लिए बता दे September 2022 में भारत सरकार ने आर्मी में होने वाली सभी भारतीयों में बदलाव करते हुए, अग्निवीर योजना को लागु किया था. जिसके माध्यम से आर्मी में भर्ती होने के लिए युवाओं को इस योजना के अनुसार 4 साल तक की सेना में सेवा करनी होगी। इसके बाद 25% सैनिकों को सेना में परमानेंट कर दिया जायेगा जबकि 75% अग्निवीरों को वापस भेज दिया जायेगा।
मात्र 4 साल में रिटायर हो चुके युवाओं को एकमुक्त राशि भी दी जाएगी। इन अग्निवीरों को मासिक वेतन भी रेगुलर सैनिकों की तुलना में कम दिया जा रहा है. साथ ही सालाना छुट्टी भी केवल 30 दिन की दी जाएगी। ऐसा नियम बनाया गया था. जिसका उद्घोष होने के बाद से ही लाखो युवाओं ने इसका जमकर विरोध किया। लेकिन फिर भी इस योजना में कोई बदलाव नहीं किया गया. और अग्निवीर योजना के तरह 3 बैच भी पुरे कराये जा चुके है.
अग्निपथ या अग्निवीर योजना के लाभ और विशेषताएं
- अग्निपथ या अग्निवीर योजना के माध्यम से सेना में भर्ती होने वाले युवकों को 4 साल तक सेना में रखा जायेगा। और उनकी पहचान अग्निवीर सैनिक के रूप में की जाएगी।
- चार साल बाद योग्य 25% सेनिको को परमानेंट कर दिया जायेगा। अन्य को वापस घर भेजा जायेगा।
- 4 साल की सेवीके में ही उनको 24 हप्तों की ट्रेनिंग भी पूरी करनी होगी।
- इस योजना में अभ्यर्थी की आयु सीमा 17 से 21 थी. जिसे बढ़ाकर 23 किया गया था.
- अग्निपथ योजना में लड़कियों को भी मौका दिया गया है।
- सभी चयनित अग्निवीरों को सालाना 4.76 लाख की सैलरी दी जाएगी। जो चौथे वर्ष सालाना 6.92 लाख तक हो जाएगी।
- 4 साल बाद 11.7 लाख रूपये की एकमुक्त राशि दी जाएगी। जिसके बड़ा पेंसन नहीं मिलेगी।
- अगिनवीर के शहीद हो जाने पर 44 लाख रूपये का परिवार को आर्थिक प्रोत्साहन दिया जाता है.
अग्निपथ योजना अपडेट 2024
अग्निपथ या अग्निवीर योजना के अब तक 3 बैच ट्रेनिंग ले चुके है. जिसके बाद सेना द्वारा इस योजना को लेकर फिर से संशोधन की माँग की गई है. जिसमे प्रथम संशोधन के बाद 50% सैनिकों को परमानेंट करने का फैसला किया गया था. लेकिन ये भी पर्याप्त नहीं था. जिसके बाद इस योजना में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. इस बदलाव के बाद आर्मी में सेवा कर रहे सैनिकों को छुट्टी से लेकर सैलरी और अन्य सभी प्रकार की सुविधाओँ में बड़ी राहत मिलती नजर आ रही है.
Sainik Samman Scheme 2024
लोक सभा चुनाव के दौरान अग्निपथ योजना एक बड़ा मुद्दा बन गया था. जिसपर NDA सरकार ने दुबारा संसोधन करने की माँग की है. जिसके बाद से ही संभावना बन रही है, की आर्मी भर्ती में सैनिकों का सर्विस समय 4 साल से बढ़कर 7-8 साल कर दिया जाये। साथ ही 25% सैनिकों की जगह 60 से 70% सैनिकों को परमानेंट करने की मांग उठाई जा रही है.
NDA सरकार द्वारा प्रस्ताव दिया गया है की अग्निपथ योजना को अब Sainik Samman Scheme (सैनिक सम्मान योजना) के तौर पर स्वीकृति मिलनी चाहिए। साथ ही इसके माध्यम से भर्ती होने वाले सैनिकों को रेगुलर सैनिकों के समान ही सुविधाएं मिलनी चाहिए। Sainik Samman Scheme 2024 के अनुसार पहले से अग्निवीर बन चुके सैनिक और आगे चलकर सेना में जाने वाले युवाओं को निम्न प्रकार की सुविधाएं और सैलरी मिलनी चाहिए।
Sainik Samman Scheme Kya Hai ?
- 25% के बजाय 60%-70% सैनिकों को परमानेंट किया जाना चाहिए।
- जो सैनिक टेक्निकल पोस्ट्स पर कार्यशील है, उन सभी को परमानेंट किया जाना चाहिए।
- 4 साल से बढ़ाकर 7 साल की सर्विस होनी चाहिए।
- वेतन और भत्ते में बढ़ोतरी हो।
- साल में 45 दिन की छुट्टी मिलने का नियम हो।
- सैनिकों की पहचान अग्निवीर के रूप में नहीं बल्कि सैनिक के तौर पर ही हो।
- अग्निवीर योजना को सैनिक सम्मान योजना कहा जाये।
- 7 साल के बाद रिटायर होने पर दूसरी नौकरी सुनिश्चित करे।
- टोटल पैकेज 21 लाख से 41 लाख रूपये हो।
डिस्कलमेर : इस न्यूज़ आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ Sainik Samman Scheme 2024 से जुडी जानकारी पब्लिस करना है. जिसका सोर्स डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है. Sainik Samman Scheme का प्रस्ताव भेजा गया है. जिसे स्वीकृति मिलना बाकि है. इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है. तो हमारी टीम को सूचित करे. हम जल्द से जल्द ठीक करेंगे।