Faheem Abdullah T Series Collaboration: सैयारा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है। जिसने न सिर्फ डायरेक्टर मोहित सूरी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया बल्कि कई नए कलाकारों का करियर भी सेट कर दिया। इनमें से एक नाम है सिंगर फहीम अब्दुल्ला का, जिन्होंने फिल्म का टाइटल ट्रैक गाया है। फिल्म सुपरहिट होने की बदौलत अब फहीम को देश भर में पहचाना जा रहा है। उन्हें देश की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के साथ एक बड़ी म्यूजिक डील मिल गई है। यह कॉलेब्रेशन फहीम अब्दुल्ला के लिए गेम चेंजर साबित होगा।
फहीम अब्दुल्ला और टी-सीरीज का कोलैबोरेशन (Faheem Abdullah T Series Collaboration)
सैयारा फिल्म में “Saiyaara तू तो बदला नहीं है” गाना गाकर गायक फहीम अब्दुल्ला रातों रात वायरल हो गए। उनकी सोलफुल और रूहानी आवाज ने लाखों दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया। इस सफलता को देखते हुए टी-सीरीज ने फहीम के साथ एक बहु-आयामी म्यूजिक डील साइन कर ली है। इस डील के तहत फहीम T-Series की फिल्मों, सिंगल्स, म्यूजिक एल्बम और म्यूजिक ईपीज के लिए अपनी आवाज देंगे। फहीम पहले भी कश्मीर में अपनी अच्छी खासी पहचान रखते थे। मगर इस साझेदारी और उनके हालिया कामों ने उन्हें न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी पहचान दिलाई है।
फहीम अब्दुल्ला और टी-सीरीज के कोलैबोरेशन के तहत पहला गाना “बिछड़ना” 4 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह गाना भी यकीनन दर्शकों का दिल छू जाएगा।
मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार की आई प्रतिक्रिया
टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार ने फहीम की गायकी की तारीफ करते हुए कहा की फहीम के संगीत में जो इमानदारी और सच्चाई झलकती है, वह आज के दौर में मिलना काफी मुश्किल है। उनकी आवाज ताजगी और रूहानीपन लेकर आती है, जो सीधे दिल तक पहुंचती है। दूसरी ओर फहीम भी इस डील को लेकर उत्साहित है। वह कहते हैं कि यह डील उनके करियर में एक रोमांचक अध्याय है। जिसे पाकर वह गर्व और सम्मान महसूस कर रहे हैं।