ना कोई प्रमोशन ना कोई इंटरव्यू फिर भी हिट हो गई YRF और मोहित सूरी की फिल्म सैयारा… आखिर कैसे?

By: महेश चौधरी

Last Update: July 20, 2025 12:04 PM

Saiyaara Movie Hit Story
Join
Follow Us

जहां एक ओर बॉलीवुड में फिल्मों को हिट कराने का सबसे बड़ा रोल पॉवरफुल स्टार कास्ट और जमकर प्रमोशन को माना जाता है, वही यशराज फिल्म्स की नई फिल्म सैयारा ने इन तमाम धारणाओं को तोड़ते हुए यह साबित कर दिया है कि फिल्म का कंटेंट दमदार होना सबसे जरूरी है। 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई सैयारा ने न केवल दर्शकों का दिल जीता बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई के शानदार आंकड़े हासिल किए हैं। चलिए जानते हैं आखिर YRF ने कौनसी मार्केटिंग स्ट्रेटजी अपनाई है। जिसने बिना प्रमोशन और बिना शोरगुल किए सैयारा को हिट बना दिया।

न स्टार प्रमोशन, न शोरगुल फिर कैसे हिट हो गई मोहित सूरी की सैयारा

YRF के बैनर तले तैयार की गई मोहित सूरी की नई फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है। हैरान करने वाली बात यह है कि फिल्म को काफी शांत और गुपचुप तरीके से थिएटर में रिलीज किया गया था। ना कोई प्रॉडकास्ट इंटरव्यू, न ही कोई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के साथ प्रमोशन, न कोई प्रेस कांफ्रेंस और न ही कोई मल्टी सिटी टूर। फिर भी फिल्म ने दर्शकों को थिएटर तक खींच ही लिया।

सैयारा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

दरअसल फिल्म रिलीज होने से पहले मोहित सूरी ने सालों पुरानी मार्केटिंग स्ट्रेटजी अपनाई थी। जिसके तहत लीड एक्टर्स को फिल्म रिलीज होने से पहले तक मीडिया से पूरी तरह से दूर रखा और खुद अकेले मीडिया में आकर साफ-सुथरी और फोकस्ड तरीके से फिल्म के बारे में जानकारी दी। वह भी बिना किसी ड्रामा, गॉसिप या ट्रेंडिंग टॉपिक में उलझे। 

लोगों को निर्देशक मोहित सूरी का यह सादा और सरल तरीका काफी पसंद आया। फिल्म के गाने और ट्रेलर भी प्लानिंग के साथ काफी साधारण तरीके से रिलीज किए गए थे। जिन्होंने दर्शकों का ध्यान खींचा। मोहित सूरी को अपने कंटेंट पर हमेशा से ही भरोसा रहा है। उनके मुताबिक अगर फिल्म के कंटेंट में दम है तो दर्शक खुद फिल्म को प्रमोट करते हैं और इससे अच्छी कोई मार्केटिंग स्ट्रेटजी नहीं है। मोहित सूरी माउथ ऑफ मार्केटिंग में सबसे ज्यादा विश्वास रखते हैं। जिसके तहत ही इस फिल्म को रिलीज किया गया था। जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार धाक जमा ली है।

सैयारा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और बजट

सैयारा फिल्म ने ओपनिंग डे पर शानदार शुरुआत करते हुए 21 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके दूसरे दिन फिल्म ने कमाई की रफ़्तार पकड़ी और 24 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह 2 दिनों में saiyaara box office (सैयारा बॉक्स ऑफिस) करीब 45 करोड़ पार कर गया है. फिल्म ने केवल 2 दिनों में ही अपने बजट 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. दर्शकों के ओर से फिल्म को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. कंटेंट के दम पर बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर चुकी यह फिल्म YRF के लिए भी एक नई मार्केटिंग मिसाल बनकर उभरी है।