संचिता बसु ने पहली ही वेब सीरीज से निर्माताओ को कर दिया मालामाल, टॉप में ट्रेंड कर रही है ठुकरा के मेरा प्यार

बिहार के आम परिवार से सोशल मीडिया के दम पर फेमस हुई संचिता बसु ने अब OTT पर भी बड़ी सफलता हासिल की है। 22 नवंबर को संचिता बसु और धवल ठाकुर स्टारर वेब सीरीज “ठुकरा के मेरा प्यार” हॉटस्टार पर रिलीज की गई थी। जो लगातार 20 दिनों तक टॉप ट्रेडिंग में रही। दर्शकों ने वेब सीरीज को खूब पसंद किया है। जिसमें पैसे की ताकत और सामाजिक-जातिगत मतभेद आधारित कहानी दिखाई गई है।

संचिता बसु की ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज OTT पर कर रही है ट्रेंड

हाल ही में संचिता बसु ने मीडिया इंटरव्यू के दौरान बातचीत की। वह कहती है कि शुरुआत में तो वह वेब सीरीज के रिस्पांस को लेकर थोड़ी चिंता में थी। मगर जैसे-जैसे वेब सीरीज के एपिसोड OTT पर रिलीज हुए और सीरीज को शानदार प्रतिक्रिया मिली। इसके बाद उनकी चिंता दूर हुई। धीरे-धीरे करते हुए सीरीज के 19 एपिसोड रिलीज किए जा चुके हैं। यह सीरीज जबरदस्त हिट रही है।

संचिता ने “ठुकरा के मेरा प्यार 2” को लेकर भी हिंट दिया है। संचिता कहती है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो 2025 के अंत तक सीरीज का दूसरा भाग भी देखने को मिल सकता है।

शूटिंग के दौरान नर्वस थी

सीरीज की शूटिंग के दौरान संचिता अपने प्रदर्शन को लेकर थोड़ी चिंतित थी। क्योंकि इससे पहले उन्होंने इतना पेशेवर तरीके से काम करने का अनुभव नहीं किया था। मगर डायरेक्टर और सहायक कलाकारों ने उन्हें काफी अच्छे से ट्रीट किया। उनकी घबराहट दूर हुई और उन्होंने अपने किरदार में जान डाल दी।

संचिता कहती है की शूटिंग के दौरान उन्होंने अपनी मां को सबसे ज्यादा याद किया। क्योंकि जब वह सोशल मीडिया पर वीडियो बनाती थी, तो उनकी मां ही उनके लिए कैमरामैन थी।

शान्विका चौहान दबंग लेकिन दिल का कमजोर

संचिता शान्विका चौहान की किरदार को लेकर कहती है शान्विका चौहान (धवल ठाकुर) ऊपर से काफी कठोर और दबंग लड़का है। मगर दिल से काफी कमजोर और डरपोक किस्म का है। उसके किरदार के बारे में स्क्रिप्ट में पढ़कर मुझे लगा की मैं शान्विका के खिलाफ अपना किरदार कैसे निभाऊंगी। मगर जब शूटिंग सेट पर पहुंची तो कलाकारों के सहयोग ने मुझे काफी सहज महसूस करवाया।

ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज काफी शानदार और प्रेरणादायक कहानी के साथ तैयार की गई है। जिसमें प्यार, ताकत, डर और बदले की भावना के साथ एक शानदार कहानी  का अनुभव मिलता है। जिसे आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment