Sanjay Dutt Upcoming Movie Dhurandhar अंडरवर्ल्ड पर आधारित होगी फिल्म की कहानी

By: khabardaari.com

Last Update: July 15, 2024 2:09 PM

sanjay dutt upcoming movie dhurandhar
Join
Follow Us

Sanjay Dutt Upcoming Movie Dhurandhar अंडरवर्ल्ड पर आधारित होगी फिल्म की कहानी सुपरहिट फिल्म उरी के डायरेक्टर आदित्य धर अब एक अंडरवर्ल्ड बेस्ड फिल्म बनाने जा रहे हैं। जिसकी घोषणा के बाद से ही फिल्म को लेकर संजय दत्त काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गए हैं। पब्लिक को संजय दत्त का विलन अवतार काफी ज्यादा पसंद आता है। डायरेक्टर आदित्य धर की इस फिल्म में भी संजय दत्त नेगेटिव रोल में नजर आ सकते हैं।

आदित्य धर ने की नई फिल्म की घोषणा 

  1. फिल्म डायरेक्ट : आदित्य धर 
  2. मूवी टाइटल: धुरंधर 
  3. स्टार कास्ट : रणवीर सिंह (एक्सपेक्टेड), संजय दत्त, R. माधवान, अर्जुन रामपाल।
  4. रिलीज डेट: 2025 (एक्सपेक्टेड)

फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर ने हाल ही में अंडरवर्ल्ड की कहानी पर आधारित अपनी नई फिल्म की घोषणा की है। जिसका टाइटल Dhurandhar रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फिल्म के लिए बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह को भी अप्रोच किया गया था। हालांकि फिल्म की कास्ट में रणवीर सिंह का नाम शामिल है या नहीं इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता मगर संजय दत्त को लेकर काफी हद तक सटीक जानकारी मिल रही है। 

विलेन की भूमिका नजर आएंगे संजय दत्त

Sanjay Dutt Upcoming Movie Dhurandhar

रिपोर्ट की माने तो अंडरवर्ल्ड बेस्ड इस फिल्म में संजय दत्त विलन के रोल में नजर आने वाले हैं। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। जिसके प्री-प्रोडक्शन पर काम शुरू हो चुका है। फिल्म के लिए Sanjay Dutt के नए लुक पर भी काम शुरु हो चूका है। 

फिल्म में संजय दत्त एक नए और जबर्दस्त अंदाज वाले लुक में नजर आने वाले हैं। हालांकि Sanjay Dutt के किरदार के बारे में फिल्म मेकर्स ने ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई है। मगर उनके पिछले ट्रैक रिकार्ड को देखा जाए तो संजय दत्त विलन के रोल में धांसू अवतार में नजर आएंगे।

क्यों आता है संजय दत्त का विलन अवतार फैंस को पसन्द 

Sanjay Dutt हाल ही में केजीएफ चैप्टर 2 में भी विलन के रोल में नजर आए थे। जिसमें उन्होंने अधीरा का किरदार निभाया था। केजीएफ चैप्टर 2 में यश का पहली बार किसी टक्कर वाले विलन से मुकाबला कराया गया है। जो दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया।

इसके अलावा संजय दत्त हाल में शाहरुख खान की जवान फिल्म में भी एक छोटे से कैमियो में पुलिस वाले के रोल में नजर आए हैं। 

कुछ समय पहले थलपती विजय की फिल्म लियो में भी संजय दत्त ने विलन का किरदार किया है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त तेलुगू स्टार राम पोथीनेनी की अगली फिल्में डबल ई-स्मार्ट में नजर आने वाले हैं जो 15 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी।

क्या होगी Dhurandhar Movie की कहानी

आदित्य धर के डायरेक्शन में तैयार की जा रही इस आगामी फिल्म में एकदम हटके कहानी देखने को मिलेगी ये बॉलीवुड की अन्य फिल्मों से हटकर होने वाली है। फिल्म धुरंधर को अंडरवर्ल्ड में हुई घटनाओं को फिल्म के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचाया जाएगा। जो एक्शन और सस्पेंस से भरी होगी।

Dhurandhar Movie स्टार कास्ट नाम

फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में संजय दत्त, R. माधवन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल जिसे कई दिग्गज कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे। लेकिन फिल्म में अर्जुन रामपाल और आर माधवन की भूमिका क्या होगी फिलहाल इसे गुप्त रखा गया है।

Ranveer Singh को फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है। अगर वह इस फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल होते हैं, तो वह RAW के एक एजेंट की भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह किरदार उनकी पर्सनलिटी पर एकदम सूट करता है।

कब रिलीज होगी संजय दत्त की धुरंधर

अगस्त महीने में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी यह फिल्म 2025 के अंत तक सिनेमाघर में रिलीज किए जाने की पूरी संभावना रखती है।

संजय दत्त और अंडरवर्ल्ड का पुराना रिश्ता

संजय दत्त अपने फ़िल्मी करियर के शुरुआत से ही अंडरवर्ल्ड के कई लोगों से जुड़े हुए थे। जिसके चलते वह जेल भी जा चुके हैं। छोटा राजन और दाऊद इब्राहिम गैंग से जुड़े कई लोगों के साथ संजय दत्त का उठना बैठना रहा था। संजय दत्त को अंडरवर्ल्ड की अंदर की काफी अच्छी नॉलेज है। जो वह इस फिल्म में इस्तेमाल करने वाले हैं जिसके बाद उनका किरदार एकदम रियलिस्टिक तरीके से लोगों के सामने पेश होगा।

निष्कर्ष: इस लेख में आदित्य धर के निर्देशन में बनने जा रही Sanjay Dutt Upcoming Movie Dhurandhar से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई गई है। जिसमें संजय दत्त अहम भूमिका निभाने वाले हैं। इसके अलावा फिल्म से जुड़ी अन्य सभी आवश्यक जानकारी का विवरण उपलब्ध कराया गया है। जिसका सोर्स Sacnilk है इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर आप हमारी टीम को सूचित कर सकते हैं। हम जल्द से जल्द उसमें संशोधन करेंगे।

Leave a Comment