Sankranthiki Vasthunam OTT Release Date: सिनेमाघरों में 250 करोड़ कमाई, अब OTT पर इस दिन होगी रिलीज

तेलुगू सुपरस्टार वेंकटेश डग्गुबाती की हाल में रिलीज हुई Sankranthiki Vasthunam फिल्म सिनेमाघरों में जबरदस्त सफलता हासिल करने के बाद अब ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म को पहले 11 फरवरी को OTT पर रिलीज किया जाना था। मगर पर्दे पर फिल्म के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए इसकी ओटीटी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी। चलिए Sankranthiki Vasthunam OTT Release Date और फिल्म से जुडी अन्य जानकारी जानते हैं.

Sankranthiki Vasthunam OTT Release Date

Sankranthiki Vasthunam फिल्म की नई ओटीटी रिलीज डेट की जानकारी सामने आ गई है। फिल्म को 25 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित कर दिया जाएगा। जिसके स्ट्रीमिंग राइट्स ZEE5 ने 27 करोड रुपए में खरीदे हैं। हालांकि जी5 द्वारा फिलहाल फिल्म की ओटीटी रिलीज की पुष्टि नहीं की है। हालांकि खबरें ऐसी भी है की फिल्म ओटीटी पर दिखाने से पहले जी5 टीवी पर भी प्रसारित किया जाएगा।

क्या है फिल्म की कहानी

संक्रांतिक वस्तुनम फिल्म की कहानी पूर्व डीसीपी यादगरी दामोदर राजू, जिन्हें वाई. डी. राजू (वाईडी राजू) के नाम से जाना जाता है, इनके इर्द-गिर्द घूमती है। वाईडी राजू की पूर्व प्रेमिका, एसीपी मीनाक्षी आईपीएस, उनसे सत्या अकेल्ला नामक एक अंतराष्ट्रीय कंपनी के CEO के अपहरण की जांच में मदद मांगती हैं।

राजू इस मिशन को स्वीकार करते हैं, लेकिन उनकी पत्नी भाग्यलक्ष्मी, जिन्हें ‘भाग्यम’ कहा जाता है, उनके साथ जाने की जिद करती हैं, क्योंकि उन्हें शक है कि राजू और मीनाक्षी के बीच पुराना रिश्ता फिर से न जाग जाए। इस प्रकार, यह मिशन हास्य और एक्शन से भरपूर घटनाओं के साथ आगे बढ़ता है और दर्शकों का शानदार मनोरंजन होता है. फिल्म 250 करोड़ रुपये की कमाई करके तेलगु सिनेमा की साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म भी बन गई है.

Sankranthiki Vasthunam Cast and Crew

  • निर्देशक: अनिल रविपुडी
  • निर्माता: दिल राजू (श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स)
  • लेखक: अनिल रविपुडी

फिल्म में वेंकटेश दग्गुबाती वाई. डी. राजू (पूर्व डीसीपी), मीनाक्षी चौधरी एसीपी मीनाक्षी आईपीएस और ऐश्वर्या राजेश भाग्यलक्ष्मी (राजू की पत्नी) ने मुख्य भूमिका निभाई है. इनके आलावा फिल्म में सरवदमन डी. बनर्जी, श्रीनिवास रेड्डी, पी. साई कुमार, उपेन्द्र लिमये और वीटीवी गणेश ने सहायक भूमिका में अच्छा सहयोग किया है. 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment