Sardar 2 Release Date: पी.एस. मिथ्रन द्वारा निर्देशित जासूसी थ्रिलर तमिल फिल्म सरदार 2 की शूटिंग पूरी हो गई है। जल्द ही यह फिल्म पर्दें पर रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी फिल्म की स्टार कास्ट मालविका मोहनन ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है। मालविका ने दूसरे कलाकारों का शुक्रिया अदा करते हुए खूबसूरत पलों का जिक्र किया है। चलिए जानते हैं तमिल फिल्म सरदार 2 कब रिलीज होगी और फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारी पर नजर डालते हैं।
सरदार 2 की शूटिंग ख़त्म
सरदार 2 फिल्म साल 2022 में रिलीज़ हुई सरदार फिल्म का सीक्वल है. फिल्म काफी जबरदस्त है। जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। जिसकी जानकारी अभिनेत्री मालविका मोहनन ने X पर पोस्ट करके दी है। वह लिखती है “सरदार 2 फिल्म का काम पूरा हो गया है। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत फिल्म के सबसे चुनौतीपूर्ण शेड्यूल से की थी। फिल्म की शूटिंग बैंकॉक में सबसे मजेदार शेड्यूल के साथ खत्म हुई है।” अभिनेत्री ने आगे सहायक कलाकारों का धन्यवाद करते हुए बताया कि उनके साथ फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी यादगार और रोमांचक अनुभव रहा। दर्शकों ने भी फिल्म की शूटिंग पूरी होने की खबर सुन उत्साह जाहिर किया है। अब हर कोई फिल्म सरदार 2 कब रिलीज होगी जानना चाहता है।
फिल्म सरदार 2 कब रिलीज होगी (Sardar 2 Release Date)
तमिल फिल्म सरदार 2 की रिलीज डेट को लेकर भी साफ हो गया है। यह फिल्म 1 जुलाई 2025 को थियेटर्स में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म की कहानी काफी रोमांचक है। जो दर्शकों का दिल जीत लेगी। फिल्म एक देशद्रोही पुलिस वाले के बेटे के जीवन के गिर्द तैयार की गई है। जो इस कलंक को धोने के लिए पूरी कोशिश करता है। फिल्म में मालविका मोहनन, योगी बाबू, अंशिका रंगनाथ, और राजिशा विजयन जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। जिसका डायरेक्शन पीएस मिथ्रान द्वारा किया गया है।