SBI Trade Finance Officer Recruitment 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसके माध्यम से लगभग 150 रिक्त पदों की पूर्ति की जाएगी। जिसमें बिना परीक्षा के सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर ही चयन किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ऑनलाइन मोड़ से आवेदन कर सकते हैं। इसके आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। SBI Trade Finance Officer Recruitment 2025 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी इस लेख में आगे दी गई है।
SBI Trade Finance Officer Recruitment 2025
एसबीआई बैंक द्वारा स्पेशलिस्ट कैडर ऑफीसर के विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार sbi.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू हो चुकी है। जिसके 23 जनवरी 2025 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन : योग्यता मापदंड
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी होनी चाहिए। इसके साथ ही IIBF द्वारा फॉरेक्स में सर्टिफिकेट (31/12/2024 से पहले तक) भी माँगा जा रहा है। उम्मीदवार ने 2 साल तक बतौर एग्जीक्यूटिव सुपरवाइजरी ट्रेड फाइनेंस प्रोसेसिंग में काम करने का अनुभव भी लिया हो।
उम्मीदवार की आयु कम से कम 23 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 31 दिसंबर 2024 को आधार मानकर आयु की गणना की जाएगी। साथ ही सरकार के नियम अनुसार आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
SBI Trade Finance Officer Recruitment 2025 Form Fees
एसबीआई ट्रेड फाइनेंस ऑफीसर रिक्रूटमेंट 2025 में आवेदन करने के लिए जनरल/OBC/EWS उम्मीदवारों से 750 रुपए का आवेदन शुल्क वसूला जाएगा। जबकि एससी/एसटी और PWBD उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क शून्य हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।
बिना परीक्षा के होगा चयन
एसबीआई की यह वैकेंसी बिना परीक्षा के आयोजित की जाएगी। जिसमें सबसे पहले उम्मीदवारों से आवेदन लिए जाएंगे। दूसरे चरण में उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा। इंटरव्यू के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
Apply Link | sbi.co.in |
Official Notificaiton | Click Here |
Last Date | 23/01/2025 |