फ्री में SEO Specialist कैसे बने? सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन सीखकर SEO एक्सपर्ट कैसे बने?

आज के समय में हर छोटे से छोटे बिजनेस की भी अपनी एक वेबसाइट है। और हर व्यवसायी अपने बिजनेस को ऑनलाइन उपस्थिति देना चाहता है। इसके लिए सबसे जरूरी है SEO यानी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन। समय के साथ SEO Specialist की डिमांड भी तेजी से बढ़ती जा रही है, जो भविष्य में फुल फील नहीं हो सकती। जिसके चलते एक SEO एक्सपर्ट की सैलरी में भी तगड़ा इजाफा होगा। अगर आप भी एक SEO विशेषज्ञ बनना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोग साबित होगा। जिसमें हम आपको SEO क्या होता है? SEO Specialist Free में कैसे बने? और एक SEO Specialist कितना कमाता है? जैसे सभी जरूरी सवालों का विस्तार से जवाब देंगे।

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) क्या होता है?

SEO (Search Engine Optimization ) एक ऐसी तकनीकी है, जिसके जरिए किसी भी वेबसाइट को सर्च इंजन जैसे गूगल, बीइंग आदि में सबसे ऊपर रैंकिंग दिलाने का काम किया जाता है। जिससे वेबसाइट की विजिबिलिटी बढ़ती है और ऑर्गेनिक ट्रैफिक भी आता है। आसान शब्दों में समझे तो जब भी आप गूगल में कुछ भी सर्च करते हैं, तो आपको जो सबसे ऊपर वेबसाइट का पेज दिखाई देता है, वह बेहतर SEO के कारण ही सबसे ऊपर दिखाई दे रहा है। आपकी सर्च क्वेरी के लिए जिस भी वेबसाइट का SEO सबसे बेहतर किया गया है। वह सबसे ऊपर आएगी और इसके बाद घटते क्रम में अन्य पेज दिखाये जाएंगे। SEO सामान्य रूप से तीन भागों में बंटा हुआ है। On Page SEO, Off Page SEO और Technical SEO. 

On Page SEO: यह कंटेंट लिखने का एक ऐसा तरीका है, जिसमें हम लेख में कीवर्ड, मेटा टैक्स, डिस्क्रिप्शन, इमेज ऑप्टिमाइजेशन, वीडियो ऑप्टिमाइजेशन करते है। 

Off Page SEO: यह एक प्रकार से वेबसाइट के बाहर की का काम होता है। जिसमें हम सोशल मीडिया के जरिए वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजते हैं। इसके अलावा अन्य वेबसाइट से बैकलिंक लेकर वेबसाइट की ग्रोथ को सहारा देते हैं. या पैड ट्रैफिक भेजते हैं। 

Technical SEO: टेक्निकल SEO में वेबसाइट की स्पीड, AMP, डिजाइन और अन्य तकनीकी सुधार किये जाते हैं। ताकि यूजर का कंटेंट पढ़ने का अनुभव बेहतर हो और वेबसाइट तेजी से मोबाइल, डेस्कटॉप या किसी भी डिवाइस में लोड हो सके.

फ्री में SEO Specialist कैसे बने

बहुत से लोग डिजिटल मार्केटिंग और SEO जैसी स्किल्स में कुशल/एक्सपर्ट बनना चाहते हैं। मगर पैसों के अभाव में वे अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते। लेकिन अगर आप फ्री में SEO Specialists बनना चाहते हैं, तो आपको YouTube, ब्लॉग और Ads नेटवर्क आदि का सहारा लेना होगा।

Ws Cube Tech: यूट्यूब से फ्री में SEO सीखने के लिए आपको WSCUBE TECH यूट्यूब चैनल की यह प्लेलिस्ट देखनी चाहिए। जिसमें आपको लगभग 90 से ज्यादा वीडियो मिलेंगे। यह वीडियो अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयार किये गए हैं। फ्री में SEO सीखने के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा। 

Ahref: जो लोग SEO और डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े हैं उन्हें Ahref Tool के बारे में तो अच्छे से मालूम ही होगा। यह एक SEO से जुड़ा काफी उपयोगी टूल है। Ahref प्लेटफार्म द्वारा अपना एक फ्री SEO स्पेशलिस्ट कोर्स भी उपलब्ध कराया गया है। जिसे आप काफी कुछ सीख सकते हैं। इस कोर्स की खास बात यह है कि इसमें बेसिक से एडवांस लेवल तक सिखाया जाएगा।

इनके अलावा दूसरे ऐड नेटवर्क ने भी अपना-अपना एक SEO मास्टरी फ्री कोर्स लॉन्च किया हुआ है। जिनमें सर्च इंजन जनरल, नील पटेल और Moz जैसे फ्री कोर्सेज से शुरुआत कर सकते हैं।

जब आपको SEO से जुड़ी गहरी नॉलेज हो जाए, तो आपको किसी भी कंपनी या न्यूज़ पोर्टल में इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना चाहिए। जहां आपको अपनी स्किल्स को और बेहतर करने का मौका मिलेगा और अपने से बेहतर लोगों से सीखने को मिलेगा।

SEO Specialist की भूमिका क्या होती है?

किसी भी कंपनी में एक SEO स्पेशलिस्ट कई जिम्मेदारियों के साथ काम करता है। जिसका मुख्य उद्देश्य कंपनी की वेबसाइट को सर्च इंजन में पहले पेज पर रैंक करना है। इसके साथ ही यूजर को एक बेहतर और गुणवत्ता वाला कंटेंट उपलब्ध कराना होता है। एक SEO स्पेशलिस्ट की भूमिका…

  • की-वर्ड रिसर्च करना,
  • वेबसाइट की स्पीड और परफॉर्मेंस बढ़ाना,
  • बैक लिंक बनाना,
  • SEO स्ट्रेटजी तैयार करना,
  • सर्च ट्रेन और एल्गोरिथम को ट्रैक करना,
  • वेबसाइट की परफॉर्मेंस को ट्रैक करना,
  • मेटा डिस्क्रिप्शन, टाइटल, इमेज और वीडियो का ऑप्टिमाइजेशन करना,
  • अपने कंपीटीटर को लगातार ट्रैक करके उनसे अलग रणनीति के साथ काम करना शामिल है।

SEO एक्सपर्ट कितने पैसे कमाते हैं?

एक SEO स्पेशलिस्ट हजारों से लेकर लाखों रुपए तक महीना कमा सकता है। शुरुआती स्तर में एक एसईओ स्पेशलिस्ट की सैलरी लगभग 15,000 से 25,000 प्रति माह होती है। इसके बाद 40,000 से 60,000 तक कमा सकता है। और 6 से 8 साल के अनुभव के बाद सैलरी 80 हजार से डेढ़ लाख रुपये प्रति माह तक जा सकती है। हालांकि उसकी सैलरी उसकी स्किल और अन्य कारकों पर निर्भर करती है।

इसे भी पढ़ें:

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment