Short Term Course After 12th: अब रोजगार के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, आज ही करें ये Course

Short Term Course After 12th: अब रोजगार के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, आज ही करें ये Course 12वीं पास करने के बाद लंबे समय में पूरे होने वाले कोर्स या डिग्री का विकल्प चुनने से बेहतर है, short term ( कम समय) में Skill Development Course करके एक अच्छी नौकरी के साथ करियर की शुरुआत की जाए। मौजूदा समय में कई ऐसे course उपलब्ध है, जो आने वाले समय में काफी डिमांड में रहेंगे। इन्हें करने के बाद नौकरी के साथ-साथ कमाई के अन्य कई प्रकार से कमाई के स्त्रोत खुद से तैयार कर सकते हैं। यानी इन Short Term Courses को करने के बाद रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

Digital Marketing Course After 12th

डिजिटल मार्केटिंग आज के समय में सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली फील्ड है। Digital Marketing experts की आने वाले समय में काफी तेजी से डिमांड बढ़ने वाली है। हर छोटी बड़ी कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट की जरूरत पड़ती है। यह 8 से 10 महीने में किया जाने वाला Short Term Course है। जिसकी फीस लगभग 25 से 35 हज़ार के बीच रहती है। कोर्स करने के बाद 6 महीने की अनुभव के साथ नौकरी लगना आसान है। जिसकी शुरुआती सैलरी लगभग 20 हज़ार से शुरू होती है।

Full Stack Mern Web Development Course

आजकल हर कोई अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जाना जाता है। जिसके लिए एक वेबसाइट की जरूरत पड़ती है। Full Stack Mern Development Course एक ऐसी Technology है। जो आज के समय में वेबसाइट बनाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है। इस कोर्स की अवधि लगभग 12 महीने की होती हैं। जिसकी फीस 35 से 50 हज़ार तक पहुंचती है। 3 से 6 महिने की इंटर्नशिप करने के बाद कंपनी में 15 से 20 हज़ार प्रति महीना सैलरी के साथ नौकरी शुरू की जा सकती है। अच्छे अनुभव के बाद भारत में एक Full Stack Mern web Developer की सालाना सैलरी लगभग 8 लाख रूपए तक पहुंचती है।

App Development Course

Application Development एक प्रकार का Short Term में किया जाने वाला Course है। हालांकि इसमें अच्छा अनुभव प्राप्त करने में लंबी अवधि तक सीखते रहना होगा। इसके बाद सालाना 10 से 14 लाख रुपए की सैलरी प्राप्त की जा सकती है। इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के बढते युग में एप्लीकेशन डेवलपमेंट की भारी डिमांड बढ़ रही है। इस Course की खास बात यह है, कि जो लोग ग्रेजुएशन करना चाहते हैं। वह एप्लीकेशन डेवलपमेंट में UG की डिग्री भी ले सकते हैं। इसके बाद मास्टर डिग्री के लिए भी मजबूत आधार बन जाता है। भारत में application development course  की फीस लगभग 60 हज़ार से 1 लाख रुपए तक अधिकतम पहुंचती है।

Short Term Courses करने के फायदे

Short Term में Course करने के कई प्रकार के फायदे हैं, जिनमें समय और आर्थिक बचत सबसे बड़ा फायदा है। इसके साथ ही इस प्रकार के courses में skill development में पुरा ध्यान दिया जाता हैं। जो जल्दी job दिलाने में मददगार होती है। इसके साथ ही इन courses को online करने पर कई अतिरिक्त फायदें मिलते हैं। और course भी कम कीमत में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment