दिवंगत पंजाबी सिंगर Sidhu Moose Wala एक बार फिर अपने फैंस को मंच पर लाइव परफॉर्म करते दिखाई देंगे। उनके परिवार और फैंस ने मिलकर खास तकनीक का इस्तेमाल कर उनका होलोग्राम कॉन्सर्ट आयोजित करने का फैसला किया है। जिसे 2026 में आयोजित किया जाएगा।। यह कॉन्सर्ट डीप फेक एआई, ऑडियो इंजीनियरिंग और होलोग्राम जैसी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की मदद से आयोजित किया जा रहा है, जो एक वर्चुअल कॉन्सर्ट होगा। इस तकनीक से सिद्धू मूसेवाला वाला की आवाज, चेहरा, स्टेज पर परफॉर्म करने का अंदाज और बारीक से बारीक मोशन भी हुबहू दिखाए जाएंगे।
डीप फेक और ऑडियो इंजीनिरिंग से होगा Sidhu Moose Wala का कमबैक
सिद्धू मूसेवाला का होलोग्राम कॉन्सर्ट दुबई में 2026 में आयोजित किया जाएगा। यह एक वर्चुअल होलोग्राम कॉन्सर्ट होगा। जिसमें डीप फेक विजुअल्स और एआई जेनरेटेड ऑडियो का इस्तेमाल किया जाएगा। सिद्धू मूसेवाला की पुरानी फोटोज, वीडियो और परफॉर्मेंस डाटा को इकट्ठा कर एक खास 3D होलोग्राम तैयार किया जाएगा, जो दर्शकों को स्टेज पर हुबहू सिद्धू मूसेवाला की तरह दिखेगा और गाना भी गाएगा। यह प्रोग्राम लाइव स्टेज पर प्रोजेक्ट किया जाएगा। जिससे दर्शकों को लगेगा कि सिद्धू उनके सामने परफॉम कर रहे हैं।
कैसे होता है होलोग्राम कॉन्सर्ट
होलोग्राम कॉन्सर्ट में मुख्य रूप से तीन खास टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की जाती है। जिनमें विजुअल सिंथेसिस, वॉइस क्लोन और प्रोजेक्शन मेपिंग शामिल है।
- विजुअल सिंथेसिस या डीप फेक : इस तकनीक के माध्यम से सिद्धू की बहुत सारी फोटो, वीडियो और लाइव स्टेज परफॉर्मेंस का डाटा इस्तेमाल कर उनका एक डिजिटल रूप तैयार किया जाएगा। जो होलोग्राम कॉन्सर्ट का सबसे महत्वपूर्ण काम पूरा करता है।
- वॉयस क्लोनिंग: सिद्धू मूसेवाला के पुराने गाने और बातचीत की रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल कर उनकी आवाज का क्लोन तैयार किया जाएगा। जिसमें उनकी आवाज का टोन, टेक्सचर और स्पीच पैटर्न सब कुछ असली जैसा ही अनुभव देगा।
प्रोजेक्शन मेपिंग: यह स्टेप इस पूरे प्रोजेक्ट का आखिरी स्टेप होता है, जो लाइव स्टेज पर लाखों दर्शकों के सामने पूरा किया जाता है। स्टेज पर एक विशेष ट्रांसपेरेंट स्क्रीन लगाई जाती है। जिस पर यह पूरा होलोग्राम प्रोजेक्ट दिखाया जाता है। पूरा माहौल ऐसा बनाया जाता है कि दर्शकों को यह पूरा प्रोजेक्ट रियल लगने लगता है।