Sikandar Movie Release Date : ईद के मौके पर सलमान खान करेंगे धमाल, गाना मचा रहा है ग़दर, VIDEO

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हमेशा की तरह इस बार फिर ईद के अवसर पर सिकंदर फिल्म के साथ तहलका मचाने के लिए तैयार है। हालही में फिल्म का एक और नया गाना “बम बम भोले” रिलीज हुआ है। जिसने फैंस के बीच जबरदस्त हलचल मचा दिया है। इस गाने में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदांना की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली है। चलिये जानते हैं सलमान खान की सिकंदर फिल्म कब रिलीज होगी और फिल्म से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।

Salman Khan Sikandar Movie Cast

फेमस डायरेक्टर साजिद नाडियाड द्वारा निर्देशित सिकंदर फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदांना केंद्र भूमिका में होंगे। इनके अलावा काजल अग्रवाल और सरमन जोशी मुख्य-सहायक भूमिका में दमखम दिखाने के लिए तैयार है। फिल्म में सत्यराज, सुनील शेट्टी और नवाब शाह जैसे अन्य कलाकार सहायक भूमिका में नजर आएंगे।

गाना मचा रहा है धूम

हाल ही में सिकंदर फिल्म का दूसरा गाना “बम बम भोले” रिलीज किया गया है। जो इंटरनेट पर जबरदस्त गदर मचा रहा है। गाने में सलमान खान का दमदार अंदाज देखने को मिला है। जहां वे रश्मिका मंदांना को होली के रंग में रंगते नजर आ रहे हैं। गाने में काजल अग्रवाल की भी झलक दिखाई गई है। जिसने फैंस को और ज्यादा रोमांचित कर दिया है। म्यूजिक डांस और एनर्जी के जबरदस्त कांबिनेशन ने गाने को एक परफेक्ट एंथम बना दिया है। जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।

Sikandar Movie Release Date

बम बम भोले गाने के साथ ही सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म सिकंदर की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है। पहले खबरें थी की यह फिल्म 28 मार्च को रिलीज होगी। मगर अब फिल्म 30 मार्च 2025 को ईद के मौके पर सिनेमाघर में दस्तक देगी। जिसे हर किसी को इंतजार है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment