स्काई फोर्स फ्लॉप हुई तो डूब सकता है अक्षय कुमार के सिनेमा करियर का सूरज, जानें क्यों हो रही है अक्षय कुमार की सभी फिल्में फ्लॉप

अक्षय कुमार एक समय हिट फिल्मों की गारंटी माने जाते थे। मगर पिछले डेढ़ दशक में उन्होंने जितनी फ्लॉप फिल्में दी है। उतनी किसी भी दूसरे एक्टर ने नहीं दी होगी। अब 2025 में अक्षय कुमार की स्काई फोर्स एक्शन थ्रिलर फिल्म रिलीज होने वाली है। अगर अक्षय की यह फिल्म कुछ कमाल नहीं करती है तो शायद अक्षय कुमार के सिनेमा करियर में बड़ा टर्निंग पॉइंट आ सकता है। यह फिल्म हिट होना अक्षय कुमार के लिए काफी मायने रखती है।

अक्षय कुमार के लिए स्काई फोर्स महत्वपूर्ण फिल्म

अक्षय कुमार की 2024 में 4 बड़ी फिल्में रिलीज हुई और चारों ही फ्लॉप निकली। इससे पहले 2023 में अक्षय ने मिशन रानीगंज, सेल्फी और ओमजी 2 फिल्में रिलीज की थी। ये भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई। 2021 में सूर्यवंशी फिल्म से अक्षय कुमार ने शानदार सफलता हासिल की थी। मगर लगातार फ्लॉप फिल्मों के बीच एक हिट फिल्म को नजरअंदाज कर दिया गया।

अब अक्षय कुमार की जनवरी 2025 में स्काई फोर्स फिल्म रिलीज होने वाली है। अगर यह फिल्म भी फ्लॉप साबित होती है तो शायद अक्षय कुमार के करियर में बड़ा बदलाव आ सकता है। इस एक और फ्लॉप फिल्म के बाद शायद कोई दूसरा डायरेक्टर अक्षय कुमार पर दांव नहीं लगाएगा। जिस तरह गोविंद धीरे-धीरे इंडस्ट्री से दूर हो गए। उसी तरह अक्षय कुमार भी सिनेमा जगत से ओझल हो सकते हैं।

अक्षय कुमार स्काई फोर्स फिल्म रिलीज डेट

स्काई फोर्स फिल्म 24 जनवरी 2025 को रिलीज की जाएगी जो। एक एक्शन ट्रेलर फिल्म है। फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी द्वारा किया गया है।

अक्षय कुमार की सभी फिल्में फ्लॉप क्यों हो रही है

यह सवाल हर किसी के दिमाग में जरूर आता है। आखिर 90s के दशक के सुपरहिट खिलाड़ी की सभी फिल्में लगातार फ्लॉप क्यों हो रही है। सीधे तौर पर समझे तो खिलाड़ी की जो भी फिल्में सुपरहिट हुई है। वे ज्यादातर कॉमेडी आधारित थी। दर्शकों के दिमाग में अक्षय कुमार एक कॉमेडी स्टार एक्टर के तौर पर जम चुके हैं। जब भी अक्षय की कोई कॉमेडी ड्रामा फिल्म रिलीज होती है, तो वह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती है।

जबकि खिलाड़ी कुमार लगातार एक्शन थ्रिलर फिल्में करने की राह पर चल रहे हैं। नतीजा उनकी फिल्में फ्लॉप होती जा रही है। अक्षय कुमार को फिर से वही हिट फिल्मों का ट्रैक पकड़ने के लिए अपने कॉमेडी किरदार के साथ पर्दे पर वापसी करनी होगी।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment