Social Media Marketing Course करके पायें प्रति महीना 1 लाख रुपये तक सैलरी

Social Media Marketing Course: आजकल हर स्मार्टफोन यूजर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है। एक सर्वे के मुताबिक दुनिया की लगभग 62% आबादी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती है। जिसमें ज्यादातर युवा वर्ग शामिल है। जिसके चलते ई-कॉमर्स कंपनियां अपने प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करने के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग पर फोकस करती है। जहां वह कम खर्चे में ज्यादा और क्वालिटी वाली ऑडियंस तक पहुंच बनाती है। जिसके चलते सोशल मीडिया मार्केटिंग मैनेजर की भी डिमांड भी समय के साथ बढ़ रही है। Social media marketing की फील्ड में करियर बनाना एक सुरक्षित और फायदेमंद कदम साबित होगा।

कोर्स सोशल मीडिया मार्केटिंग 
अवधि 6 से 8 महीना 
फीस 25 से 35 हज़ार 
इंटर्नशिप 3 महीने 
सैलरी औसत 20 हज़ार शुरूआती 

 Social Media Marketing Course

सोशल मीडिया मार्केटिंग कोर्स कई प्रकार से बटा हुआ है। जिसमें खासकर यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर मार्केटिंग आदि मुख्य रूप से शामिल है। यह कार्स लगभग 6 महीने की ड्यूरेशन में पूरा किया जा सकता है। जिसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड़ से कर सकते हैं।

Social Media Marketing Course Benefits

  • सोशल मीडिया मार्केटिंग कोर्स एक उभरती हुई फील्ड है। जिसके चलते इसमें एक्सपर्ट्स की कमी है। जो आपको आसानी से जॉब दिलाने में कामगार होगी।
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग मैनेजर और एक्सपर्ट्स के तौर पर दुनिया के किसी भी कोने से रिमोट वर्क किया जा सकता है।
  • इसमें नौकरी के अतिरिक्त भी कमाई करने के कई माध्यम हैं। जैसे फ्रीलांसिंग अथवा खुद का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म।
  • मार्केटिंग एक्सपर्ट कि जॉब किसी भी एआई टूल या सॉफ्टवेयर द्वारा रिप्लेस नहीं की जा सकती। यानी इसमें नौकरी काफी हद तक सुरक्षित रहती है।

Social Media Marketing Course Fees

सोशल मीडिया मार्केटिंग कोर्स 6 से 8 महीनों में किया जाने वाला कोर्स है। जिसकी ऑनलाइन और ऑफलाइन फीस अलग-अलग हो सकती है। ऑफलाइन मार्केटिंग एकेडमी के माध्यम से यह कोर्स 25 से 35 हज़ार रुपए में पूरा किया जा सकता है। जबकि ऑनलाइन स्किल प्लेटफार्म जैसे युडेमी या स्किल शेयर पर यह कोर्स 8 से 12 हज़ार रूपए में उपलब्ध है।

Social Media Marketing Expert Salary

यह कोर्स पूरा करने के बाद कम से कम 3 महीने की इंटर्नशिप करना फायदेमंद साबित होगा। जिसके बाद किसी भी ई-कॉमर्स कंपनी में 18 से 22 हज़ार प्रति महीना शुरुआती सैलरी के साथ नौकरी शुरू कर सकते हैं। 3 से 4 साल के अनुभव के बाद सोशल मीडिया मार्केटिंग एक्सपर्ट की सालाना सैलरी करीब 8 लाख तक पहुंचती है। हालांकि यह स्किल्स और रिजल्ट पर डिपेंड करती हैं।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment