South Movie Pani Hindi Review: 24 दिसंबर 2024 को मलयालम क्राइम थ्रिलर फिल्म पानी रिलीज की गई थी। जिसे दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म में जुर्म और दहशतगर्दी की कहानी दिखाई गई है। जो जोजू जॉर्ज के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म भी है। अगर आप भी यह फिल्म देखने की योजना बना रहे हैं तो आपको आवश्यक रूप से पहले इसके रिव्यू पढ़ (मलयालम फिल्म पानी रिव्यू) लेने चाहिए।
मलयालम फिल्म पानी की कास्ट और क्रू
मलयालम एक्शन थ्रिलर फिल्म पानी का डायरेक्शन जोजू जॉर्ज द्वारा किया गया है. जो फिल्म के नायक (गिरी) और लेखक भी है. इनके अलावा फिल्म में अभिनय, जुनैज वीपी, सागर सूर्या, सीमा, अभया हिरणमयी, चंदिनी श्रीधरन, सुजीत शंकर, प्रशांत अलेक्जेंडर, और रिनोश जॉर्ज जैसे कलाकारों ने काम किया है.
मलयालम फिल्म पानी की कहानी क्या है
फिल्म की कहानी त्रिशूल शहर के दो सबसे ताकतवर आपराधिक गिरोहों के बीच के टकराव के आधार पर तैयार की गई है। जो एक दूसरे को खत्म करने के लिए कोई मौका नहीं गवाना चाहते। बदले की भावना में तनाव और ज्यादा बढ़ जाता है। मगर फिल्म में बड़ा ट्वीट उस वक्त आता है। जब दो 20 वर्षीय युवाओं की एंट्री होती है। दोनों युवा न सिर्फ इन दोनों गुटों से पंगा लेते हैं, बल्कि प्रशासन की भी नाक में दम करने में सफल रहते हैं। अब यह दोनों युवा कौन है? और इनका क्या मकसद है? यह तो आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा।
मलयालम फिल्म पानी रिव्यू
जोजू जॉर्ज की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म होने के बावजूद उन्होंने डायरेक्शन में कोई खास कमी नहीं छोड़ी। फिल्म के बारीक से बारीक पहलू को अच्छे से दिखाने का सफल प्रयास किया गया है। फिल्म की कहानी और प्लाट के मुताबिक किरदारों का चयन डायरेक्टर की अच्छी सूझबूझ का नतीजा है। फिल्म बिना समय लिए चंद मिनटों में ही एक बड़े ट्वीट से दर्शकों का ध्यान खींचती है और अंत तक कुर्सी पर बांधने रखने में सफल रहती है।
मारधाड़ वाले सीन आपको किसी जंग के मैदान में होने का अनुभव कराते हैं। दूसरे ओर अंडरवर्ल्ड की दुनिया भी काफी उम्दा स्तर पर सजाई गई है। मानो यह कोई फिल्म नहीं बल्कि आपकी आंखों के सामने सब कुछ असल में हो रहा हो।
कलाकारों का अभिनय कैसा है
फिल्म के कलाकारों का अभिनय फिल्म की सबसे मजबूत कड़ी है। जिसमें हर एक कलाकार ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है। खासकर सूर्या सागर ने अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। जो बिना किसी हिचक के किसी का भी गला काटने जितनी निर्दयता रखता है।
मलयालम फिल्म पानी देखें या नहीं
अगर आपको वायलेंस मिजाज की फिल्में देखने का शौक है तो आपको या फिल्म आवश्यक रूप से देखनी चाहिए। हालांकि छोटे बच्चों के लिए यह फिल्म ना देखने का फैसला बेहतर होगा। क्योंकि इसमें काफी ज्यादा मारधाड़ और आपराधिक मानसिकता का प्रभाव है।