Squid Game Season 2 Release Date: क्या इस बार खूनी खेल के मास्टरमाइंड को खत्म कर देगा प्लेयर नंबर 456, जानें कब होगा सीजन 2 रिलीज?

Squid Game Season 2 Release Date: लोग मनोरंजन के लिए गेम खेलते हैं, मगर क्या हो आपको गेम खेलने के बदले लाखों या करोड़ों रुपए की पेशकश की जा रही हो। सुनकर थोड़ा अजीब लगा होगा, मगर इससे भी अजीब गेम के नियम है। जिनके मुताबिक अगर आप गेम हार जाते हो तो आपको मरना होगा। आपको गेम हारने पर गोली मारकर वही एलिमिनेट कर दिया जाएगा।

17 नवंबर 2021 को रिलीज हुई स्क्विड गेम वेब सीरीज जिसने ग्लोबल स्तर पर तगड़ी सफलता हासिल की। इसमें कुछ ऐसे ही जिंदगी और मौत के बीच के खेल देखने को मिले हैं। सीरीज को दुनिया भर में खूब पसंद किया गया। अब इसके दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जिसने एक बार फिर लोगों का ध्यान खींचा है। आइए जानते हैं स्क्विड गेम सीजन 2 कब रिलीज होगा? और सीरीज से जुड़ी अन्य खास जानकारी।

Squid Game Season 2 Trailer Release  

Squid Game Season 1 की कहानी एकदम जबरदस्त थी। साथ ही सीरीज को जिस तरीके से तैयार किया गया एकदम लाजवाब था। यकीन मानिए सीजन 2 भी दर्शकों की उम्मीद पर एकदम खरा उतरेगा। एक बार फिर लोग पैसे जीतने के लालच में अपनी जान की बाजी लगाने मैदान में उतरेंगे।

मगर दूसरे सीजन का ट्वीट तब और अधिक बढ़ने वाला है, जब पहले सीजन का विजेता खिलाड़ी नंबर 456 (Lee Jung Jae) एक बार फिर एंट्री लगा। सीजन 1 में खिलाड़ी नंबर 456 का मकसद था, वह किसी भी तरह से गेम जीत जाए. मगर इस बार वह गेम जीतने के साथ-साथ लोगों को बचाने और इस तरह का मौत का खेल तैयार करने वाले लोगों को खत्म करने के मकसद के साथ मैदान में उतरेगा। 

Squid Game Season 2 के ट्रेलर की शुरुआत कुछ ऐसे लोगों के साथ होती हैं, जो अपनी जान दाव पर लगाकर खेल खेलने मैदान में उतरे हैं। जल्द ही खिलाड़ी नंबर 456 मेन फ्रेम में आता है और उसके मैदान में उतरने की घोषणा होती है। इस बार उसका मकसद सिर्फ खेल जितना नहीं है बल्कि इस खेल को खत्म करना है। वह हर कदम फूक-फूक कर रखता है. इसके साथ ही दर्शकों की दिलों की धड़कने बढ़ती जाती है। अब वह यह खेल रचने वाले लोगों को किस तरह खत्म करेगा? यह देखना कही मजेदार होगा।

नए किरदारों की होगी एंट्री | स्क्विड गेम सीजन 2 की कास्ट 

सीजन-1 के मुख्य किरदारों के रूप में ली जंग-जे के (खिलाडी नंबर 456) के साथ-साथ वाई हा-जून, ली ब्यूंग-हुन और गोंग यू अपने किरदारों के साथ वापसी करने वाले है. इनके आलावा मेकर्स ने खेल को और ज्यादा रोमांचक और मजेदार बनाने के लिए कुछ नए किरदारों को भी एंट्री दी है. जिनमें यिम सी-वान और कांग हा-नेउल का नाम मुख्य रूप से शामिल है. साथ ही यांग डोंग-ग्यून, पार्क सुंग-हून, पार्क ग्यु-यंग, ली जिन-यूके, ली डेविड, कांग ए-सिम, वोन जी, चोई सेउंग-ह्यून, जो यू-री, और रोह जे-वोन भी सहायक भूमिका में नजर आने वाले है. 

स्क्विड गेम सीजन 2 रिलीज डेट

ट्रेलर के साथ ही स्क्विड गेम सीजन 2 रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। दूसरा सीजन 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। अगर आप यह सीजन देखना चाहते हैं, तो आपको इसका पहला सीजन भी देख लेना चाहिए। ताकि आपको दूसरा सीजन देखने में ज्यादा मजा आए। पहले सीजन को लगभग 265 मिलियन लोगों ने देखा है। जिसके साथ यह ग्लोबल स्तर पर सबसे सफल शो बन गया।

हालांकि दूसरे सीजन में भी यह मौत का खेल खत्म नहीं होने वाला है। मगर इसकी एंडिंग काफी मजेदार होने वाली है। मौत का खेल रचने वाले इस गिरोह का खात्मा तीसरे सीजन में हो सकता है। जो संभावित रूप से 2025 में रिलीज किया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment