SSC CGL Exam 2024: कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC ने ग्रुप B और C के रिक्त पदों के लिए CGL (संयुक्त स्नातक स्तर) परीक्षा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जो भी योग्य उम्मीदवार रिक्त पदों में रूचि रखते है. वो ऑनलाइन मोड से तय समय सीमा में आवेदन कर सकते है.
ऑनलाइन आवेदन करने पहले अभ्यर्थी ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़े. जिसका लिंक निचे दिया गया है. इस लेख में SSC CGL Exam 2024 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
- पोस्ट नाम : SSC CGL 2024
- टोटल पोस्ट्स : 17,727
- वैकेंसी – एसएससी
SSC CGL के 17,000 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जो ग्रुप B और C के लिए होगा। जो भी युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है. उनके लिए ये एक सुनहरा अवसर है. जिसमें अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 1 महीनें का समय दिया गया है.
यह भर्ती परीक्षा दो भागों में पूरी की जाएगी। जिसका पहला पार्ट यानि टियर 1 सितंबर-अक्टूबर 2024 और टियर 2 दिसंबर महीने में आयोजित कराया जायेगा।
बता दे फाइनल में शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को अलग-अलग ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। जिनका आवंटन कैंडिडेट्स की योग्यता के आधार पर किया जाता है.
SSC CGL Apply Last Date
आवेदन करने के प्रक्रिया 24 जून से शुरु कर दी गई है. जो भी अभ्यार्थी आवेदन करना करना चाहते है. वो अंतिम डेट 24-07-2024 by 23:00 Hrs से पहले-पहले करें। उम्मीदवारों को 25-07-2024 by 23:00 Hrs से पहले अपना आवेदन शुल्क जमा कराना होगा। अगर आवेदन करते समय आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की त्रुटि हो जाती है. तो उम्मीदवार फिर से 10-08-2024 से 11-08-2024 by 23:00 Hrs के बिच में उसे ठीक कर सकता है. उम्मीदवारों की एग्जाम तिथि टियर 1 वालों की सितम्बर से ओक्टुम्बर के बिच और टियर 2 की दिसंबर में आयोजित होगी।
आयु सीमा और योग्यता
SSC CGL की परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु की गणना का आधार 1 अगस्त, 2024 मानकर किया जायेगा। जो भी उम्मीदवार स्नातक के अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे है. वो भी इसके लिए योग्य माने जा रहे है. लेकिन इन स्टूडेंट्स की पास कट-ऑफ तिथि – 1 अगस्त, 2024 और इससे पहले तक इनके पास होनी चाहिए। अन्यथा इन्हें एग्जाम के लिए अयोग्य माना जायेगा।
Group B के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से अधिकतम 32 वर्ष होने चाहिए। आयु सीमा पोस्ट के आधार पर अलग-अलग भी हो सकती है.
उम्मीदवार के पास किसी भी सब्जेट में मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक तक डिग्री होनी चाहिए। जबकि Junior Statistical Officer (Ministry of Statistics & Programme Implementation.) के पद के लिए 12th में मैथ सब्जेट के साथ कम से कम 60% अंक होने चाहिए।
Group C के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष है. इनके पास किसी भी संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हो।
SSC CLG Exam 2024 Form Fee
भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क रखा गया है. जो की सभी के लिए 100 रूपये होंगे। इसके आलावा SC/ ST/ महिलाएं, Ex-Servicemen और PwBD के लिए निःशुल्क होगा। लेकिन इनके पास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है.
परीक्षा शुल्क का भुगतान UPI, इंटरनेट बैंकिंग और क्रेडिट डेबिट कार्ड्स के माध्यम से किया जा सकता है.
Exam Pattern
टियर 1 में सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य ज्ञान, मात्रात्मक समझ (Quantitative Aptitude) और अंग्रेजी की समझ (English Comprehension) से प्रश्न पूछे जायेंगे। हर केटेगरी से 25 प्रश्न होंगे जो 50 अंकों के होंगे। यानि प्रतेक प्रश्न 2 अंक का होगा।
- बता दे टियर फिस्ट और सेकंड में मल्टीपल चॉइस प्रश्न और वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होगा। टियर फिस्ट में प्रतेक गलत प्रश्न का आधा अंक काटा जायेगा।
- टियर 2nd का 2nd पेपर केवल उन्ही अभ्यर्थियों से लिया जायेगा जो कार्यक्रम कार्यान्वयन और सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड- II में भारत के रजिस्ट्रार जनरल का कार्यालय (MAH) और JSO (सांख्यिकी मंत्रालय में जूनियर सांख्यिकी अधिकारी) के लिए अप्लाई किये थे।
- इसी तरह रियर 2nd का थर्ड पेपर केवल उन्ही अभार्थियो का होगा जो असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर / असिस्टेंट के लिए शॉर्टलिस्ट हुए थे।
एग्जाम का सटीक पैटर्न और एग्जाम सलेक्शन प्रोसेस जानने के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते है. जिसकी लिंक निचे दी गई है.
- Apply Online – Registration | Login
- Notification – Click Here
- Official Website – Click Here
निष्कर्ष : इस एजुकेशन लेख में हमने SSC CLG Exam 2024 से जुडी विस्तृत जानकारी दी है. जिसका सोर्स गूगल है. जो अभ्यर्थीयो सरकार नौकरी का इंतजार कर रहे है. उनके लिए ये एक शानदार मौका है. इस वेकेंसी में लगभग 18 हज़ार रिक्त पदों की पूर्ति की जाएगी। लेख में भर्ती से जुडी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई है. जिसमे भर्ती से जुडी सभी इम्पोर्टेन्ट डेट्स, परीक्षा शुल्क और आयु सीमा शामिल है. लेख में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है. तो आप हमे सूचित कर सकते है.