SSC MTS Result 2024 जारी कर दिया गया है। जिन भी अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। वे एसएससी की ऑफीशियली वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से लगभग 9583 रिक्त पदों की पूर्ति की जानी है। आइये जानते हैं और एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें? और पास होने वाले उम्मीदवारों के लिए आगे क्या दिशा-निर्देश है।
SSC MTS Result 2024 जारी
एसएससी एमटीएस भर्ती 2024 में मल्टीटास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल) और हवलदार के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन कराया गया था। जिसमें 6144 पद मल्टीटास्किंग स्टाफ और 3449 पद हवलदार के लिए थे। जिसमें लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। अब एसएससी एमटीएस 2024 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
यह परीक्षा (SSC MTS 2024) पिछले साल 30 सितम्बर से 14 नवंबर तक आयजित कराई गई थी। जिसकी प्रोविजनल आंसर-की 29 नवंबर को जारी हुई थी। और आंसर-की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2024 थी।
SSC MTS Result 2024 कैसे निकालें
एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे।
- अब रिजल्ट टैब के अंदर एमटीएस और हवलदार रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।
- यहां आपको रिजल्ट के तौर पर पीडीएफ फाइल मिलेगी। उसे डाउनलोड करें।
- इस PDF में अपना रोल नंबर सर्च करें। अगर आपका रोल नंबर और नाम इस PDF में है, तो आपका इस परीक्षा में चयन हो गया है। अब आपको आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
चयनित उम्मीदवारों को अब PET और PST के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जिसमें पास होने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। फाइनल मेरिट लिस्ट में शॉर्ट लिस्ट होने वाले उम्मीदवारों को अंतिम रूप से पदों पर नियुक्ति मिलेगी। जिसमें संभवतः जून 2025 तक का समय लग सकता है।