Summer Holidays Update 2024, गर्मी के चलते स्कूल की छुट्टियाँ और बढ़ाई

देश के सभी स्कूलों से Summer Holiday अब खत्म हो चुका है, लेकिन तेज गर्मी के कारण छात्रों को स्कूल जाने में परेशानी न हो जिसके लिए छुट्टियों को और बढ़ाया गया है। जो 16 मई 2024 से स्टूडेंट्स और 17 मई से स्कूल स्टाफ की Summer Holidays चल रही है. जो हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस के साथ ही ख़त्म होकर सभी सैच्छिक संस्थाओं को फिर से संचालित किया जाता है. लेकिन इस साल बढ़ती गर्मी के चलते सरकार के नए फैसले के बाद छुट्टियाँ और बढ़ा दी गई है.

Summer Holidays 2024

हालाँकि जिन राज्यों में गर्मी का प्रभाव कम हुआ है, उन राज्यों में स्कूल फिर से खुल चुकी है. और नियमित रूप से स्टडी चल रही है. मगर भीषण गर्मी वाले राज्य जैसे राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा में अभी भी स्कूलों की ओपनिंग डेट को बड़ा दिया गया है. जिसकी विस्तृत जानकारी निचे दी गई है।

जैसे-जैसे देश में गर्मी का प्रभाव बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे स्कूल और कॉलेजों के खुलने की सम्भावना कम होती जा रही है. बढ़ती गर्मी से बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर बढ़ने का खतरा रहता है. जिसको ध्यान में रखते हुए इनकी छुट्टियों को और बढ़ाया जा रहा है.

राजस्थान के साथ-साथ और भी कई राज्यों की सरकार ने स्कूलों और कॉलेजों के अवकाश को बढ़ाने का फैसला किया है. गर्मी के चलते बच्चों में हैजा, घबराहट और उल्टी की शिकायत सबसे ज्यादा होती है. जो उनकी हेल्थ और शिक्षा को प्रभावित कर सकती है. जिससे बचने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है।

Summer Holidays Update 2024 स्कूल कब से खुलेंगे

सत्र 2024-25 के लिए स्कूल कब से खुलेंगे इसको लेकर राज्य की सरकार का अंतिम फैसला होगा। देखा जाये तो स्कूल और कॉलेजों की छुट्टियाँ खत्म हो चुकी है. और जल्द ही खुलने की उम्मीद की जा रही है. हालाँकि कई राज्यों में जहा गर्मी का प्रभाव कम है, वहाँ स्कूल खुल चुके है. और नियमित रूप से कक्षाएं भी चल रही है.

Summer Holiday को बढ़ाया गया

यह हम जानेंगे की फ़िलहाल के लिए किस राज्य ने छुट्टियों को कब तक के लिए बढ़ाया है और कौनसे राज्य में छुट्टियों को ख़त्म कर फिर से स्कूल और कॉलेज शुरू कर दिये गए हैं।

राजस्थान में स्कूल कब से खुलेंगे

राजस्थान में देखा जाये तो ग्रीष्मकाल अवकाश 16 मई से शुरू हुआ था. लेकिन पिछले सत्र की एग्जाम के बाद से ही बच्चे स्कूल आना बंद कर देते है. इसलिए मूलतः यह अवकास 1 मई से भी माना जा सकता है. जो हर साल 21 जून को स्कूलों के खुलने के साथ ख़त्म होता है. लेकिन इस साल बढ़ती गर्मी और मानसून के आने में देरी से इन छुट्टियों को बढ़कर 26 जून कर दिया गया है. नए सत्र के लिए स्टूडेंट 1 जुलाई से नियमित रूप से आने लगेंगे। इस बार लगभग 8 से 10 दिन की अतिरिक्त छुट्टियाँ बढ़ाई गई है।

UP में स्कूल कब से खुलेंगे

UP राज्य में लगभग डेढ़ महिने की छुट्टियाँ दी गई थी. जो 21 मई से शुरू होकर 30 जून तक ख़त्म होगी। और 1 जुलाई से सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूले फिर से शुरू होगी।

दिल्ली में स्कूल कब से खुलेंगे

देश की राजधानी दिल्ली में तापमान औसत 31डिग्री रहा है. दिल्ली में उमस और गर्मी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को 1 जुलाई से शुरू करने का फैसला किया गया है.

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में ग्रीष्मकाल अवकाश 14 जून को समाप्त हो गया था. और 15 जून से नियमित रूप से विद्यालय चलने शुरू हो गए है.

हरियाणा

हरियाणा में तापमान लगातार 32डिग्री के आस पास रहा है. जहाँ 30 जून के बाद से सभी स्कूले फिर से खुल जाएगी। और 2024-25 सत्र के शुरुआत होगी।

Summer Holidays और बढ़ेगी
Summer Holiday
image: Summer Holidays | Source: Google

कई स्टूडेंट्स के मन में ये विचार जरूर आ रहा होगा, की क्या इसके बाद भी गर्मियों का अवकाश और बढेगा ? जानकारी के लिए बता दे सभी स्कूलों को लगभग 1 जुलाई से नियमित रूप से खोलने की रूप रेखा बन रही है. लेकिन अगर पारा और ज्यादा चढ़ता है तो छुट्टियाँ और बड़ाई जा सकती है. ये पूरी तरह से मानसून पर निर्भर करेगा। मानसून के आने से गर्मी और उमस में काफी हद तक राहत मिलेगी। और स्कूलें फिर से संचालित होगी।

ओवरऑल बात करे तो सरकार गर्मी के अनुसार ही छुट्टियों को बढ़ाने या कम करने का फैसला कर रही है. ताकि बच्चों को स्कूल में स्वस्थ से जुडी कई दिक्क्त का सामना न करना पड़े. ज्यादा तापमान बढ़ने (गर्मी) से कई बीमारियाँ हो सकती है.


निष्कर्ष : इस शिक्षा न्यूज़ में हमने Summer Holidays 2024 से जुडी जानकारी दी है. स्टूडेंस के लिए स्कूल खुलने में देरी को लेकर तरह-तरह के सन्देश थे. जो इस न्यूज़ लेख को पढ़कर दूर होंगे। सभी स्कूलें 1 जुलाई से संचालित होने वाली है. इसका सोर्स गूगल और डिजिटल न्यूज़ पोर्ट्स है. जिसमे किसी भी पढ़कर की गड़बड़ी पाई जाती है, तो हमे सूचित कर सकते है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment