जाट फिल्म रिव्यू: लौट आया 90 के दशक का सनी देओल, जानें कैसी है सनी देओल की जाट फिल्म

By: महेश चौधरी

On: Thursday, April 10, 2025 1:28 PM

जाट फिल्म रिव्यू
Google News
Follow Us

सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म जाट आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में आज रिलीज कर दी गई है। दर्शकों का जाट फिल्म देखना के बाद जोश सातवें आसमान पर है। अगर आप भी यह फिल्म देखने की सोच रहे हैं तो आपको पहले जाट फिल्म रिव्यू पढ़ लेने चाहिए। चलिए सनी देओल जाट फिल्म रिव्यू जानते हैं।

सनी देओल जाट फिल्म की धमाकेदार कहानी

जाट फिल्म की कहानी की शुरुआत एक गदर एक्शन सीन से की गई है। जिसमें रणदीप हुड्डा (विलेन) और विनीत कुमार सिंह का किरदार अपने कुछ साथियों के साथ जवानों के सिर धड़ से अलग करते दिखे हैं। फिल्म में सनी देओल ने ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह का किरदार निभाया है। जो एक किसान से जवान बने थे। एक छोटी सी घटना का पीछा करते हुए वह अपने इलाके के सबसे बड़े अपराधी राणातुंगा (रणदीप हुड्डा) तक पहुंचे बनाते हैं। और उसके पूरे साम्राज्य को खत्म करके लोगों को इंसाफ दिलाने का प्रण लेते हैं। इसी सफर के साथ यह फिल्म बुनी गई है। 

जाट फिल्म रिव्यू

फिल्म का डायरेक्शन काफी बेहतरीन ढंग से किया गया है। जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। डायरेक्शन को फिल्म की सबसे मजबूत कड़ी बताया गया है। बेशक डायरेक्टर की यह पहली हिंदी फिल्म है। मगर फिल्म में ढूंढने पर भी कोई बड़ी खामी नजर नहीं आएगी। नई और जोशीली कहानी के साथ फिल्म दर्शकों को आखिरी तक बांधे रखने में सफल हुई है। 

फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, डायलॉग डिलीवरी और बैकग्राउंड म्यूजिक फिल्म को और ज्यादा प्रभावशाली बनाते हैं और दर्शक फिल्म से सीधे कनेक्ट होते हैं। फिल्म देखते समय SRK की जवान फिल्म जरूर याद आएगी। मगर जवान से काफी कुछ अलग भी देखने को मिलेगा। 

कलाकारों का अभिनय कैसा है

जाट फिल्म में सनी देओल का किरदार काफी दमदार देखने को मिला है। जैसा उनकी 80 और 90 के दशक की फिल्मों में देखने को मिला था। एक एंग्री यंग वन मैन आर्मी के किरदार में सनी देओल ने फिल्म में जान डाल दी। विलेन के किरदार में रणदीप हुड्डा ने भी सनी देओल को बराबर टक्कर दी है। इसके अलावा विनीत कुमार सिंह, संयामी खैर और राम्या कृष्णन ने सहायक भूमिका में फिल्म को आगे बढ़ने का पूरा-पूरा सहयोग किया है।

जाट फिल्म देखें या नहीं 

अगर आप सनी देओल के कट्टर फैन है तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। हालांकि फिल्म में सनी देओल है तो ग्रेविटी और लॉजिक ढूंढना तो एक बेवकूफी होगी। बाकी ओवरऑल फिल्म देखने लायक है.

Leave a Comment