Suzlon Energy Stock: 70 रुपये से कम का Multibagger Stock, 1 महीने में दिया 30% का Return

SUZLON ENERGY के स्टॉक में लगातार तेजी जारी है। कंपनी का स्टॉक आए दिन green candle के साथ खुल रहा है। स्टॉक 30 जुलाई को 68.22 के स्तर पर पहुंचा था। जो स्टॉक का 52 दिनों का हाई था। जबकि स्टॉक 64.98 रुपए पर बंद हुआ और अगले दिन स्टॉक ने फिर तेजी दिखाई।

Suzlon Energy Stock Price

जानकारी के लिऐ बता दे, Q1FY25 का मुनाफा जारी करने के बाद कंपनी के स्टॉक में अब तक 23% की उछाल आई है। जबकि अप्रैल और जून तिमाही में स्टॉक ने लगभग 200 फ़ीसदी का मुनाफा दिया है। स्टॉक ने पिछले 1 साल में लगभग 282% का मुनाफा दिया है। पिछले 28 दिनों में स्टॉक ने लगभग 30.38% का return दिया हैं। दुसरी ओर पिछले 7 दिनों में 16.40% का रिटर्न मिला है।

Suzlon Energy Stock जून के नतीजे

कंपनी ने हाल ही में 30 जून 2024 को साल की दुसरी तिमाही के अंत के साथ ही लगभग 302 करोड़ की बढ़ोतरी की है। जो पिछले साल इस समय लगभग 101 करोड रुपए के बराबर थी। यानी कंपनी ने साल 1 साल लगभग 200% की ग्रोथ दर्ज की है। साल की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर लगभग 2,016 करोड़ के पार हो गया है। जो साल की शुरुआत में लगभग 1,348 करोड़ पर था।

Suzlon Energy Stock Upper Circuit

Stock ने हाल ही में Upper Circuit को Hit किया है। 31 जुलाई 2024 को स्टॉक अपने पिछले 52 दिनों के हाई (70.89) स्तर को छू चुका है। इसके बाद यह स्टॉक 69.44 पर ट्रेड कर रहा है।

Suzlon Energy Stock Target Price

YearRevenue ProfitNetworth
20195,075-1,531-8,503
20203,000-2,691-1,1042
20213,366100-3,401
20226,604-166-3,562
20235,9902,8871,099
20242,016

सलाहकारों के मुताबिक Suzlon ने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है। यह स्टॉक आने वाले समय में ज्यादा बहरीन प्रदर्शन करने वाला है। जो निवेशकों को मालामाल करेगा। कंपनी का business model काफी मजबूत है। कंपनी पवन ऊर्जा द्वारा बिजली उत्पन्न करती हैं। और इसके लिए आवश्यक पवन टर्बाइन इंजन तैयार करना और उनकी बिक्री करना इसका मुख्य व्यवसाय है। जिसकी आने वाले समय में काफी ज्यादा माँग बढ़ने वाली है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment