Test Movie Review in Hindi: जानिए कैसी है आर माधवन की टेस्ट फिल्म

By: महेश चौधरी

On: Friday, April 4, 2025 4:27 PM

Test Movie Review
Google News
Follow Us

Test Movie Review: आर माधवन, सिद्धार्थ और नयनतारा स्टारर तमिल फिल्म टेस्ट नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा चुकी है। फिल्म दर्शकों की सोचने समझने की क्षमता टेस्ट करती हैं। पूरी फिल्म देखने की बावजूद दर्शक यह फैसला नहीं कर पाते की मुख्य किरदार हीरो है या विलेन। टेस्ट दर्शकों को खूब पसंद आई है। अगर आप भी टेस्ट फिल्म देखने की सोच रहे हैं तो पहले आपको इसके रिव्यू पढ़ लेने चाहिए। चलिए टेस्ट मूवी रिव्यू (Test Movie Review) जानते हैं।

Test Movie की कहानी क्या है

टेस्ट फिल्म की कहानी जानबूझकर काफी साधारण रखी गई है। जिसमें सामाजिक संदेश और इंसानों की मजबूरी को काफी चालाकी से दिखाया गया है। फिल्म में क्रिकेट प्लेयर अर्जुन (सिद्धार्थ), इंजीनियर सरवनन (आर माधवन) और सरवनन की पत्नी कुमुदा (नयनतारा) अपना अपना जीवन जी रहे हैं। सरवनन अपने एक हाइड्रो फ्यूल प्रोजेक्ट के जरिए देश सेवा करना चाहता है।

मगर इस प्रोजेक्ट के अप्रूवल के लिए उसे रिश्वत देना पड़ रहा है। वह प्रोजेक्ट के लिए पहले से ही लोन ले चुका है। इसी दौरान उसकी पत्नी कुमुदा एक बच्चा चाहती है। लेकिन इंजीनियर का स्पर्म काउंट कम होने की वजह से आईएफ की प्रक्रिया से गुजरना होगा। जिसके लिए भी उन्हें ₹500000 की जरूरत होगी। कुल मिलाकर फिल्म का हर एक किरदार अपनी अपनी मुसीबत के तले दबा हुआ है। जो हालात से कैसे लड़ेंगे और अपने लक्ष्य को कैसे हासिल करेंगे? इसके लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।

Test Movie Review in Hindi 

टेस्ट फिल्म का डायरेक्शन काफी बेहतरीन ढंग से किया गया है। जो असल मायने में बॉलीवुड को बताती है की फिल्म कैसी होनी चाहिए और सीधी कहानी होने के बावजूद किस तरह फिल्म को दमदार बनाया जा सकता है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी एकदम सटीक है। इसके अलावा एडिटिंग में भी कोई कमी नहीं मिलती। जिस तरह से फिल्म अपनी कहानी की डोर पकड़ती है वह जरा भी बनावटी नहीं लगती। दर्शकों को फिल्म देखकर ऐसा लगता है कि वे भी फिल्म का कोई एक किरदार जी रहे होंगे। जिस तरह की मजबूरियां फिल्म के किरदारों को दबाने की कोशिश करती है, वह देश के आम लोगों के हालत है। जिसके चलते चलते दर्शक फिल्म से काफी हद तक पर्सनल कनेक्ट हो जाते हैं। 

क्या कमी रह गई 

वैसे तो फिल्म सभी मापदंडों पर एकदम खरी उतरती है। मगर इसका संगीत कुछ-कुछ सीन में पिछड़ना हुआ नजर आया है। हालांकि फिल्म के दूसरे मजबूत पहलू इसे दबाने में कामयाब होते हैं। 

कलाकारों का प्रदर्शन कैसा है 

कायदे की बात करें तो टेस्ट फिल्म के सबसे मजबूत कड़ी फिल्म के किरदार है  जिसमें आर माधवन ने अपने किरदार को बेखूबी निभाया है। यह फिल्म माधवन के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म बताई जा रही है। दूसरी ओर सिद्धार्थ ने इंजीनियर की भूमिका निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और नयनतारा ने भी अपने किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय किया है। फिल्में देखन में लाजवाब है। अगर आप दिमाग को गुमा देने वाली फिल्म देखने की शौकीन है तो यह फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी इसे आप बिना देरी के नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Leave a Comment