The Mystery of Moksha Island Review: आशुतोष राणा का अब तक का सबसे भयानक किरदार

The Mystery of Moksha Island Review: आशुतोष राणा स्टारर वेब सीरीज The Mystery of Moksha Island चर्चा का विषय बनी हुई है। वेब सीरीज में दिल कंपा देने वाला मौत का खेल दिखाया गया है। जिसमें आशुतोष राणा ने डॉ विश्वाक सेन की भूमिका निभाई है। जो एक फार्मा टायकून है। विश्वाक सेन की एक दुर्घटना में मौत दिखाई जाती है। उसके बाद उसके रिश्तेदारों को रहस्यमई आईलैंड पर आने का आमंत्रण मिलता है। जहां उनकी मौत की कहानी दिखाई गई है। आईए जानते हैं आखिर द मिस्ट्री ऑफ़ मोक्ष आईलैंड वेब सीरीज में क्या खास है? और इसे कहां देख सकते हैं।

The Mystery of Moksha Island Star Cast

द मिस्ट्री ऑफ़ मोक्ष आईलैंड वेब सीरीज में आशुतोष राणा ने मुख्य भूमिका निभाई है। इनके अलावा वेब सीरीज में नंदू, प्रिया आनंद, तेजस्वी मादिवाड़ा, अक्षरा गौड़ा, आदर्श बालकृष्ण, भानु चंदर, सुधा, राज तिरंदासु जैसे मंजे हुए कलाकारों ने सहायक भूमिका निभाई है. वेब सीरीज का निर्देशन अनीश कुरुविला द्वारा किया गया है। जिसकी कहानी संजीव रॉय और प्रशांत वर्मा द्वारा लिखी गई है. वेब सीरीज का प्रोडक्शन 14 रील्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। जो 20 सितंबर 2024 को disney+ हॉटस्टार पर रिलीज हुईं है।

द मिस्ट्री ऑफ़ मोक्ष आईलैंड की कहानी

जैसा कि द मिस्ट्री ऑफ़ मोक्ष आइलैंड वेब सीरीज का केन्द्र आशुतोष राणा है। आशुतोष राणा जो किसी भी किरदार में जान फूंक देते हैं। चाहे फिर किरदार हीरो का हो या विलेन का। हर किसी की नजरे उन्हीं पर टिकी होती है। द मिस्ट्री ऑफ़ मोक्ष आइसलैंड में भी वह दर्शकों की उम्मीद पर एकदम खरे उतरते हैं।

वेब सीरीज में आशुतोष राणा का किरदार विश्वाक सेन एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मर जाता है। दूसरी ओर उसके रिश्तेदारों और कई लोगों को पत्र मिलता है। जिसमें लिखा होता है, कि वे सभी विश्वास सेन के पैसे और प्रॉपर्टी के कानूनी तौर पर वारिस है। जिसके लिए उन्हें “मोक्ष द्वीप” आना पड़ेगा। जब यह लोग मोक्ष द्वीप पहुंचते हैं, तो इन्हें पता चलता है कि इस प्रॉपर्टी के वे एकमात्र वारिस नहीं है। बल्कि उनकी तरह ही बहुत सारे लोग भी वहां प्रॉपर्टी में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।

“मोक्ष आइलैंड” में डॉक्टर विश्वाक सेन के रिश्तेदारों को कई रहस्यमई अजीबो-गरीब घटनाओं का सामना करना पड़ता है। सभी रिश्तेदार एक-एक करके कम होने लगते हैं। यानी मरते जाते हैं। जब सभी रिश्तेदारों को पता चलता है, की उनके साथ क्या हो रहा है। तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। और कई रिश्तेदार अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। यह खूबसूरत-सा दिखने वाला आइलैंड खौफनाक मौत का अड्डा बन जाता है. जहां सभी रिश्तेदार अपनी जान बचाने की जी तोड़ मेहनत करते नजर आएंगे।

The Mystery of Moksha Island Review

यह वेब सीरीज फुल 8 एपिसोड में तैयार की गई है। जिसे शानदार तरीके से फिल्माया गया है। हर एक किरदार को एक खास उद्देश्य के साथ ही वेब सीरीज में जगह दी गई है। पहले ही एपिसोड से दर्शकों को आनंद मिलना शुरू होता है। और उनका सस्पेंस आखिर तक बरकरार रहता है।

पहला एपिसोड खत्म होने से पहले ही मोक्ष आईलैंड पर पहली रहस्यमई मौत की घटना दिखाई जाती है। जो दर्शन को कोई इस बात का विश्वास दिलाता है, कि वेब सीरीज आगे और भी ज्यादा मजेदार होगी। यह घटना काफी बेहतरीन टोन के साथ दर्शकों को दिखाई गई है। हालांकि इसके बाद दूसरा और तीसरा एपिसोड थोड़ा कमजोर लगा है। कहानी ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाती।

मगर जैसे-जैसे वेब सीरीज आगे बढ़ती है। दर्शकों का उत्साह और सस्पेंस चरम पर पहुंच जाता है। जिस तरीके से अपनों का खोने का दुख और आइलैंड की खूबसूरत चकाचौंध दिखाई गई है। वह वाकई में काबिले तारीफ है।

द मिस्ट्री ऑफ़ मोक्ष आईलैंड वेब सीरीज देखनी चाहिए या नहीं

अगर आपको साई-फाई सस्पेंस हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज देखना पसंद है, तो इसे आपको जरुर देखना चाहिए। जिसमें आपको एकदम फ्रेश कहानी के साथ प्रकृति की सुंदरता भी देखने का अवसर मिलेगा। वेब सीरीज में कई जगह ऐसा अनुभव होता है, की कहानी को बिना किसी अर्थ के जबरन बढ़ाया जा रहा है। जो आपको बोर कर सकती है। अगर आप के पास समय का अभाव है, तो इसे देखने से बचना चाहिए।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment