The Raja Saab Movie Release Date: और कितना करना होगा इंतजार? क्या है राजा साहब की नई रिलीज़ डेट

By: महेश चौधरी

On: Thursday, April 10, 2025 2:01 PM

Google News
Follow Us

साउथ सुपरस्टार प्रभास की 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म द राजा साब का फैंस पलकें बिछाये इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म आज 10 अप्रैल 2025 को बड़े पर्दें पर रिलीज की जाने वाली थी। मगर किन्हीं कारणों के चलते अब फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है। फिल्म की नई रिलीज डेट को लेकर भी अटकलें मिल रही है। चलिए जानते हैं राजा साब फिल्म रिलीज डेट (The Raja Saab Movie Release Date) क्या है? और फिल्म से जुड़ी ताजा जानकारी।

प्रभास की द राजा साब फिल्म पोस्टपोन

प्रभास को आखिरी बार कल्कि 2998AD फिल्म में देखा गया था। जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की है। इसके बाद द राजा साब को लेकर चर्चाएं तेज हुई। यह फिल्म आज 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। मगर ताजा रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया है। अब दर्शकों को यह फिल्म देखने के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को पोस्टपोन करने के पीछे की कोई खास वजह नहीं है। निर्माताओं का मानना है कि 2025 के दूसरे हिस्से (दूसरी तिमाही) में कई बिग बजट फिल्में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में राजा साहब फिल्म उनके लिए एक बड़ी चुनौती होगी। इसके साथ ही फिल्म का प्रोडक्शन भी काफी लेट हो गया है। जिसके चलते इसे पोस्टपोन करना ही ज्यादा बेहतर समझ गया।

The Raja Saab Movie Release Date

हालांकि फिल्म निर्माताओं की ओर से द राजा साब फिल्म की नई रिलीज डेट को लेकर फिलहाल कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। मगर मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म अक्टूबर 2025 में रिलीज की जाएगी। फिल्म में प्रभास के साथ मालविका मोहन, संजय दत्त, निधि अग्रवाल और योगी बाबू जैसे कलाकार नजर आयेंगे।

Leave a Comment