शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान का सीक्वल यानी पठान पार्ट 2 लाने वाले हैं। इतना ही नहीं स्पाई यूनिवर्स की सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल पठान के साथ वॉर 2 और अल्फा की भी खबरें मिल रही हैं। सबसे ज्यादा रोचक जानकारी यह मिल रही है कि स्पाई यूनिवर्स की सभी फिल्मों में एक कॉमन हीरो नजर आने वाला है। आईए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं, आखिर यह कौन है ? और इसका क्या किरदार होगा।
YRF का बॉलीवुड में दबदबा
यशराज फिल्म्स और उनके स्पाई यूनिवर्स ने इंडियन सिनेमा में एक अलग ही लेवल हासिल किया हुआ है। स्पाई यूनिवर्स से जुड़ी अब तक की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन करके गई है। सलमान खान की टाइगर से शुरू हुआ यह सिलसिला पठान, वॉर, टाइगर जिंदा है जैसी कई फिल्मों को एक लाइन में लाकर खड़ा कर दिया है।
स्पाई यूनिवर्स का क्रेज फैंस के साथ चढ़कर बोल रहा है। स्पाई यूनिवर्स से निकली किसी भी फिल्म को दिखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं।
हाल में ताजा रिपोर्ट के मुताबिक स्पाई यूनिवर से आलिया भट्ट की अल्फा मूवी भी जुड़ गई है। जिसकी शूटिंग का काम जारी है। और यह साल 2025 तक रिलीज की जाएगी।
स्पाई यूनिवर्स से जुड़ा एक्शन हीरो
ताजा रिपोर्ट की माने तो स्पाई यूनिवर्स की सभी फिल्मों में एक बड़ा एक्टर नजर आने वाला है। जिसका नाम अनिल कपूर है। जी हां अनिल कपूर शाहरुख खान की पठान 2 से स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा होंगे। जो स्पाई यूनिवर्स के बैनर से निकलने वाली सभी फिल्मों में किसी ने किसी रोल में नजर आने वाले हैं।
डायरेक्टर करना चाहते हैं कुछ बढ़ा
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य चोपड़ा काफी सीरियस तरीके से स्पाई यूनिवर्स फिल्मों पर काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग से लेकर इसकी कास्टिंग में वह किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं चाहते।
आदित्य चोपड़ा फिल्म को उमदा लेवल पर लॉन्च करना चाहते हैं। जिसके लिए वह बॉलीवुड के कई बिगेस्ट कलाकारों को अपने साथ शामिल कर रहे हैं। जिसमें उन्होंने अनिल कपूर को पठान 2 के प्रपोजल के साथ संपर्क किया था।
अनिल कपूर करेंगे ये रोल
स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनने के लिए अनिल कपूर ने जरा भी संकोच नहीं किया। उन्होंने ऑफर सुनते ही उसे स्वीकार कर लिया। जानकारी के लिए बता दे स्पाई यूनिवर्स से आने वाली सभी फिल्में जासूसी आधारित होती हैं।
अनिल कपूर के किरदार को लेकर काफी हद तक सटीक जानकारी मिल रही है। वह स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों में रॉ के हेड ऑफिसर के रूप में नजर आएंगे। रॉ इसका पूरा नाम रिसर्च एंड एनालिसिस विंग है। जो भारत के बाहर पनप रहे खतरों का पता लगाकर उनके खिलाफ उचित कदम उठाती है।
अनिल कपूर को इस भूमिका में देखना काफी रोमांचक होने वाला है। जो उनकी पर्सनालिटी को काफी ज्यादा सूट करता है। नो डाउट वह इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के काफी टैलेंटेड और तजुर्बेदार अभिनेता है। जो पठान 2 को काफ़ी सस्पेंस और एक्शन से भर देगें।
Spy Universe Upcoming Movie
जानकारी के लिए बता दे, स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग पहली फिल्म वॉर 2 होने वाली है। जिसकी शूटिंग का काम जोरों से चल रहा है। रितिक रोशन की लीड भूमिका में आने वाली यह फिल्म 15 अगस्त 2025 को रिलीज होने की पूरी संभावना रखती है।
इसके बाद आलिया भट्ट की अल्फा फिल्म की टाइमलाइन है। जो वॉर 2 के बाद कभी भी रिलीज हो सकती है। हालांकि अल्फा से जुड़ी फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई।
सिद्धार्थ आनंद डायरेक्टर नहीं होंगे
पठान 2 को लेकर आए दिन कोई न कोई नया अपडेट आ रहा है। हाल ही में जानकारी मिली थी कि आदित्य चोपड़ा नहीं चाहते की फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करें। क्योंकि उनका मानना है कि वह स्पाई यूनिवर्स के किसी भी फिल्म में किसी भी चीज को दोहराना नहीं चाहते।
फ़िल्मों में हो फ्रेशनेस
वह फिल्मों को एक नई फ्रेशनेस के साथ लोगों के सामने पेश करना चाहते हैं। अब Pathan 2 के नये डायरेक्टर को लेकर खबरें मिल रही है कि इस साउथ के सुपर टैलेंटेड डायरेक्टर Atlee Kumar जवान 2 को डायरेक्ट करेंगे।
Atlee Kumar ने हाल ही में शाहरुख खान के जवान को भी डायरेक्ट किया था। जो की सुपर डुपर हिट हुई है। इसके अलावा Pathan 2 को लेकर लोकेश नागराजन और अन्य कई डायरेक्टर के कभी नाम सामने आ रहे हैं। अब देखना ये होगा कि Pathan 2 किस डायरेक्टर की झोली में होगी। यह तो कंफर्म न्यूज़ आने के बाद ही पता चलेगा।
निष्कर्ष: इस लेख में शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म Pathan 2 की स्टार कास्ट में शामिल नये एक्टर अनिल कपूर से जुड़ी जानकारी का कंफर्मेशन दिया गया है। अनिल कपूर स्पाई यूनिवर्स की आने वाली लगभग सभी फिल्मों में किसी न किसी रोल में नजर आएंगे।