2025 में किसने मारी बाज़ी? टॉप भोजपुरी स्टार्स जिनकी फिल्मों ने किया बंपर कलेक्शन

By: महेश चौधरी

Last Update: July 17, 2025 2:03 PM

2025 bhojpuri movie
Join
Follow Us

भोजपुरी सिनेमा के लिए 2025 काफी अच्छा साल साबित होता जा रहा है। जो इंडस्ट्री अब तक बोल्ड गानों और कम बजट वाली फिल्मों के लिए जानी जाती थी। वह अब देशभर में धीरे-धीरे अपनी धाक जमाने लगी है। 2025 में कई भोजपुरी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया और करोड़ों की कमाई की। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि 2025 में किस भोजपुरी स्टार ने मारी बाज़ी? आइए जानते हैं उन टॉप भोजपुरी सुपरस्टार्स के बारे में, जिनकी फिल्मों ने इस साल बंपर कलेक्शन किया है।

खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म डंस

भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के लिए यह साल काफी बेहतर चल रहा है. उनकी कई फ़िल्में रिलीज़ हुई है. जिन्होंने अच्छी कमाई की है. मगर 21 फरवरी 2025 को रिलीज़ हुई फिल्म DUNS ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में नए आयाम स्थापित किए हैं। फिल्म को बड़े बजट में किसी हिंदी फिल्म की तरह भव्यता के साथ बनाया गया। जिसमें पहली बार साउथ के टॉप लेवल के फाइटर्स को कास्ट किया गया था. अश्लीलता से हटकर फिल्म को एक्शन फिल्म बनाने पर फोकस किया गया है. फिल्म ने पहले सात दिनों में 35 लाख का कलेक्शन किया था। हालाँकि फिल्म की कुल कमाई के सटीक आंकड़ें सामने नहीं आये. डंस फिल्म को अब Youtube पर भी रिलीज़ कर दिया गया है।

प्रवेश लाल यादव फिल्म जस्ट मैरिड

विशाल वर्मा द्वारा निर्देशित और  प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी अभिनीत जस्ट मैरिड (Just Married) फिल्म 17 जनवरी 2025 को रिलीज़ हुई थी. जिसमें वैवाहिक रिश्तों को उलझनों को उकेरने और समाज को सकारात्मक सन्देश देने का काम किया है. फिल्म को दर्शको से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

अंजना सिंह फिल्म बड़की भाभी

घरेलू ड्रामा फिल्म बड़की भाभी ने टीवी पर जबरदस्त धमाल मचाया था. लोगों को फिल्म की कहानी काफी पसंद आई. जिसमें अंजना सिंह और माही श्री वास्तव की जोड़ी ने लीड रोल निभाया है. यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली घरेलू ड्रामा फिल्म भी बनी है. फिल्म का प्रीमियर ‘फिल्मची भोजपुरी’ चैनल पर किया गया था।

खेसारी लाल भोजपुरी फिल्म रिश्ते

रोशन सिंह द्वारा निर्देशित रिश्ते फिल्म में खेसारी लाल अपने नए और अलग अंदाज में नजर आये थे. जो दर्शकों को खूब पसंद आया। फिल्म कहानी आपसी रिश्तों की बारीकियों को छूती है. जिसमें परिवार और इमोशनल टच दिया गया है. फिल्म में खेसारी के साथ रति पांडेय नजर आई थी. 2025 की टॉप 5 भोजपुरी फिल्मों में खेसारी की डंस और रिश्तें उनकी मजबूत फैन फॉलोइंग को दर्शाता है।