Top 5 Horror Movies: रात को अकेले तो भूलकर भी मत देखना

By: khabardaari.com

Last Update: August 19, 2024 4:29 PM

Top 5 Horror Movies
Join
Follow Us

भले ही अब बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों का क्रेज थोड़ा कम हो गया है। मगर आज भी कई लोगों को एक्शन थ्रिलर और रोमांटिक फिल्मों से ज्यादा हॉरर फिल्में देखना पसंद है। 90 के दशक में हॉरर फिल्मों का लंबा दौर चला था। जिसमें काफी भयानक हॉरर फिल्में पर्दे पर रिलीज की गई थीं। जिन्हें आज भी खूब पसंद किया जाता है। यहां हम आपको Top 5 Horror Movies की जानकारी देंगे।

Top 5 Horror Movies

इस लिस्ट में ऐसी फिल्मों को शामिल किया गया है, जिन्हें देखने के बाद दर्शकों की सांस थम जाती है। खासकर रात के समय में अकेले इन फिल्मों को देखना काफी डराने वाला अनुभव देता है। इस लिस्ट में वीराना, बंद दरवाजा, कंचना और वास्तु शास्त्र जैसे हिट फिल्मों को शामिल किया है। जो लंबे समय तक पर्दे पर सुर्खीयो में रही थी। आईए इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं।

Veerana Horror Movie

1998 में श्याम रामसे और तुलसी रामसे के डायरेक्शन में तैयार की गई वीराना फिल्म उस जमाने की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक थी। यह फिल्म जैस्मिन धुन्ना, कुलभूषण खरबंदा और हेमंत बिरजे जैसे कलाकारों के साथ तैयार की गई थी।

फिल्म का कुल बजट ₹60 लाख रुपए था। जिसने वर्ल्ड वाइड 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म के किरदार महिंद्र प्रताप और उसका छोटा भाई समीर एक चुड़ैल जिसका नाम निकिता है, को जान से मार देते हैं। यह चुड़ैल लोगों को मोहित यानी सम्मोहन करके उनकी निर्मम हत्या कर देती थी। जिसकी सालों बाद वापसी होती है। और यह महेंद्र प्रताप की बेटी जिसका नाम जास्मीन है, को सबसे पहले निशाना बनाती है। फिल्म काफी सस्पेंस और डरने वाली है।

Bandh Darwaza movie

यह फिल्म भी श्याम रामसे और तुलसी रामसे के डायरेक्शन में 1 जून 1990 को रिलीज की गई थी। इस फिल्म में हशमत खान, अनिता सरीन, मंजीत कुल्लर, अनिरुद्ध अग्रवाल, अरुणा ईरानी और रज़ा मुराद जैसे कलाकारों ने भूमिका निभाई है। जिसमें प्रताप सिंह (विजयेंद्र) की पत्नी लाज्जो गर्भधारण नहीं कर सकती। इसके बाद प्रताप सिंह पर उसका पूरा परिवार दोबारा शादी करने का दबाव डालता है। हताश होकर लाज्जो संतान की उम्मीद लेकर एक पिशाच से मदद लेने की कोशिश करती है। जहां से यह फिल्म काफी डरावनी होती जाती है।

Kanchana Horror

राघव लॉरेंस के डायरेक्शन में 15 जुलाई 2011 को कंचना फिल्म ने सिनेमाघर में दस्तक दी। जिसमें राय लक्ष्मी, R. सरथकुमार, कोवाई सरला, राघव लॉरेंस (मुख्य भूमिका) देवादर्शिनी और श्रीमन जैसे दिग्गज कलाकारों ने भूमिका निभाई।

फिल्म का मुख्य किरदार राघव जो फिल्म के डायरेक्टर भी है। राघव एक प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए एक सुनसान घर में जाते हैं। जो दुर्भाग्यवस प्रेत बाधित है। जहां पर उसका सामना कई आत्माओ से होता है और फिल्म काफी भयानक और डरावनी बनती जाती है। यह फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई कि इसके अब तक तीन भाग आ चुके हैं और तीनों ही सुपरहिट हुए हैं।

वास्तु शास्त्र हॉरर फिल्म

वास्तु शास्त्र फिल्म को 22 अक्टूबर 2004 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। जो एक हॉरर ड्रामा फिल्म है। इसका निर्देशन सौरभ नारंग द्वारा किया गया है। जिसमें सुष्मिता सेन, जे. डी. चक्रवर्ती, विराग राव, पीया राय चौधरी, राजपाल यादव, अहसास चन्ना, पूरब कोहली, सयाजी शिंदे और जाकिर हुसैन जैसे कलाकारों ने अहम रोल निभाया है।

फिल्म में एक लेखक एकांतवास की तलाश में अपने परिवार के साथ एक सुनसान घर में जाकर रहना शुरू करता है। जहां उसके बेटे को कुछ अजीबोगरीब घटनाओं का आभास होता है। शुरुआत में तो उसकी बातों को नजरअंदाज कर दिया जाता है। मगर बाद में घर में रहस्यमय तरीके से हत्याए होने लगती है। जहां से फिल्म काफी भयानक बनती जाती है।

अन्य हॉरर फिल्में

इनके अलावा भी इंडियन सिनेमा से कई हॉरर फिल्मों ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरी है। जिनमें पुराना मंदिर, डाक बंगला, पुरानी हवेली और हाल में रिलीज हुई ककुड़ा और स्त्री 2 जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।

Leave a Comment