पूर्वांचल के गांव की साधारण कहानी के आधार पर तैयार की गई हिंदी वेब सीरीज पंचायत सीजन 3 को न सिर्फ़ भारत में बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किया जा रहा है। ये वेब सीरीज साल 2024 के पहले 6 महीने में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बनी है। आईये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
पंचायत वेब सीरिज
पंचायत वेब सीरीज का पहला सीजन 3 अप्रैल 2020 को रिलीज किया गया था। इसके बाद दूसरा सीजन 18 मई 2022 और तीसरा सीजन 28 मई 2024 को रिलीज किया गया है। प्रत्येक सीजन में 8 एपिसोड देखने को मिलते हैं। इस वेब सीरीज का डायरेक्शन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है।
पंचायत वेब सीरीज सीजन 3 के शुरुआती 4 एपिसोड काफी उदास और मायूस भरी भावनाएं पेश करते हैं। जिसमें इंसान की जिंदगी की मजबूरियां और उसकी परिस्थितियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलता है। पांचवें एपिसोड में वेब सीरीज काफी रोचक बनती नजर आती है। जिसमें काफी जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलता है। साथ ही वह सब कुछ जो फैंस जाते हैं। वैसे कहानी थोड़ी स्लो मोशन में चलती है, मगर आठवें एपिसोड तक आते-आते सारी कमियां दूर हो जाती है और एक पल के लिए तो पंचायत वेब सीरीज मिर्जापुर दिखने जैसी होने की फीलिंग देती है।
पंचायत सीजन 3 बनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज
पंचायत सीजन 3 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया है। जानकारी के लिए बता दे, यह साल 2024 के प्रथम छमाही में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी वेब सीरीज बनी है। जिसे लगभग 2.82 करोड़ लोगों ने देखा है।
हीरामंडी दूसरे तो इंडियन पुलिस फोर्स तीसरे नंबर पर
1 मई 2024 को रिलीज हुई हीरामंडी प्रथम 6 महीनों में रिलीज हुई दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज है। जिसका डायरेक्शन संजय लीला भंसाली ने किया है। इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर 2.03 करोड़ लोगों ने देखा है।
हीरामंडी वेब सीरीज की कहानी की बात करें तो, यह वेब सीरीज आजादी के पहले के दौर में सूट की गई वेब सीरीज प्रतीत होती है। जिसमें इश्क, बगावत और बदले की भावना का जबरदस्त तड़का लगाया गया है। हीरा मंडी की हुजूर मल्लिका जान जिसका किरदार मनीषा कोइराला ने किया है। उसका पूरी हीरामंडी में सिक्का चलता है। वह अपनी ऐंठ और घमंड के आगे ना ही अंग्रेजों की और ना ही नवाबों की कुछ सुनती है। मल्लिका जान की बड़ी बेटी बिब्बो जान हीरामंडी की शान है, जबकि वह अपनी छोटी बेटी आलमजेब को कोठे पर बिठाने के लिए तैयार है।
वेब सीरीज देखने में काफी जबरदस्त और रोचक लगती है। जो सदियों पहले के वातावरण में तैयार की गई है। यह वेब सीरीज आजादी से पहले की याद दिलाने के लिए काफी है।
इंडियन पुलिस फोर्स
Indian police force वेब सीरीज को 19 जनवरी 2024 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था। जिसका डायरेक्शन रोहित शेट्टी और सुश्वंत प्रकाश ने किया है। यह वेब सीरीज 2024 में अब तक सबसे ज्यादा देखी जाने वाली तीसरी वेब सीरीज बनी है. जिसे 1.95 करोड़ दर्शक मिले हैं।
यह वेब सीरीज दिल्ली के सीरियल बम ब्लास्ट से शुरू होती है। जिसे एक जॉइंट पुलिस फोर्स इन्वेस्टिगेट करती है। जिसके हेड इंचार्ज ज्वाइंट सीपी विक्रम बक्शी यानी कि विवेक ओबेरॉय होते हैं। वेब सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा जिनकी भूमिका डीपी कबीर मलिक की है, वह भी एक तेज और सटीक शातिर दिमाग वाले पुलिस इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर है।
एक्शन और क्राइम सीन से भरपुर वेब सीरीज काफी कुछ सोचने पर मजबूर कर देती है। वेब सीरीज में हुमायूं का मकबरा और पुराना किला काफी खूबसूरती के साथ है पर्दे पर फिल्माया गया है।
मर्जापुर सीजन 3
देश की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में मिर्जापुर वेब सीरीज का भी नाम शामिल हैं । इसका तीसरा सीजन 5 जूलाई को प्राइम विडियो रिलीज किया गया था। मिर्जापुर वेब सीरीज को डायरेक्ट करने की कमांड गुरमीत सिंह और आनंद लेयर के हाथों में है, जो दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई है।
जबरदस्त मारधाड़ और रिश्तो का अगला घोटने वाली है वेब सीरीज मिर्जापुर की कुर्सी के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसे हर कोई पाना चाहता है। साजिशों से भरपूर यह है वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हैं।
2024 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली तीन हिंदी वेब सीरीज व फिल्में
साल 2024 के शुरुआती 6 माही में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली हिंदी फिल्मों की बात करें तो इसमें अमर सिंह चमकीला मर्डर मुबारक (दोनों नेटफ्लिक्स) और ए वतन मेरे वतन (amazon prime video) का नाम शामिल है।
पंचायत 3 | 2.82 Crore Views |
हीरामंडी | 2.03 Cr Views |
इंडियन पुलिस फाॅर्स | 1.95 Cr Views |
कोटा फ़ैक्ट्री 3 | 1.57 Cr Views |
लीजेंड हनुमान (movie) | 1.48 Cr Views |
शो टाइम | 1.25 Cr Views |