Top Hindi South Web Series: दिमाग हिला देंगी साउथ की ये 5 वेब सीरीज

Top Hindi South Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक दमदार वेब सीरीज देखने को मिलती है। मगर इसमें कुछ वेब सीरीज ऐसी भी होती है, जो दर्शकों को न सिर्फ मनोरंजित करती है। बल्कि उनको काफी कुछ सोचने पर भी मजबूर कर देती है। आज हम साउथ की हिंदी डब की गई कुछ ऐसी वेब सीरीज की बात करेंगे जो लोगों के सोचने समझने के परंपरागत तरीके को ही बदल देती है। और यह काफी ज्यादा पॉपुलर है।

Top Hindi South Web Series

इस लिस्ट में केवल उन्हें वेब सीरीज को कवर किया गया है। जो मूल रूप से साउथ में रिलीज की गई थी मगर बाद में इन्हें इनकी पापुलैरिटी के चलते हिंदी भाषा में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। जिसमें क्वीन, 9 ऑवर्स, हाई प्रोस्टेस और पुलिस डायरी 2.0 जैसी कई शानदार वेब सीरीज को कवर किया गया है। आईए इनके बारे में एक-एक करके विस्तार से जानते हैं।

Queen Web Series

डायरेक्टर गौतम वासुदेव मेनन प्रसाद के डायरेक्शन में बनी यह वेब सीरीज 16 दिसंबर 2019 को MX प्लेयर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी।

स्टार कास्ट की बात करें तो इस वेब सीरीज में अंजना जयप्रकाश, वनिता कृष्णन, वामसी कृष्णा, अनिका सूर्य चंद्रम, राम्या और गौतम वासुदेव सहित इंद्रजीत जैसे कई बड़े दिग्गज कलाकार नजर आए थे।

वेब सीरीज का अहम किरदार शक्ति पढ़ाई में काफी अव्वल है। लेकिन उसकी मां पेसो की तंगी के चलते उसे अपने साथ फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर करती है। और शक्ति आगे चलकर किसी वजह से राजनीति में कदम रखती है। जहां से वेब सीरीज का पूरा ही माहौल बदल जाता है और काफी रोचक बनती जाती है। पॉलिटिक्स में रुचि रखने वाले लोगों के लिए एक एक शानदार मनोरंजन का साधन प्रतीत होती है।

9 Hours Web Series

यह एक क्राईम एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है जो 2 जून 2022 को रिलीज की गई थी इसका डायरेक्शन निरंजन कौशिक ने किया था जब किसकी स्टार कास्ट में मधु शालिनी,  प्रीति असरानी, पृथ्वी निर्बन, ज्वाला कोटि और रवि प्रकाश जैसे कई कलाकार शामिल है।

यह वेब सीरीज एक ऐसी घटना के आधार पर तैयार की गई है। जिसमें एक शहर के अलग-अलग इलाकों में तीन बड़े बैंकों में एक ही दिन एक ही वक्त एक ही तरीके से बहुत बड़ी लूट को अंजाम दिया गया है। यह वेब सीरीज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर भी मौजूद है जिसे आईएमडीबी पर 3.5 की रेटिंग दी गई है।

High Priestess

रोचक घटनाओं से भरपुरिया वेब सीरीज 25 अप्रैल 2019 को ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी। जिसका डायरेक्शन पुष्पा इग्नाइटिस द्वारा किया गया था। इसकी स्टार कास्ट में नंदिनी राय, अमला, विजयलक्ष्मी फिरोज और ब्रह्माजी जैसे कई बड़े कलाकारों का नाम शामिल हैं।

वेब सीरीज में स्वाती रेड्डी नाम की एक रहस्यमय टेरोट रीडर है। जिसने अपने क्लाइंट के पास्ट /अतीत को देख लिया है। जिसके चलते वह एक बहुत बड़ी मुसीबत में फंस जाती है। अगर आपको रहस्य और एडवांस तकनीकी में रुचि है तो यह वेब सीरीज आपको एक बार अवश्य देखनी चाहिए।

Police Diary 2.0

इस एक्शन थ्रिलर क्राईम वेब सीरीज को 1 नवंबर 2019 को ZEE5 पर रिलीज किया गया था जिसका डायरेक्शन शिवगणेश, धनुष और आर P. Rajaganesan ने किया है।

इस वेब सीरीज में बालाजी मोहन, अंजना जयप्रकाश, जॉन कोकेन, पूजा रामचंद्रायण, संतोष प्रताप और गणेश बाबू जैसे कई कलाकारों ने काम किया है।

इस वेब सीरीज में दो स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाता है जो शहर के अंदर होने वाले सभी क्राइम्स को सॉल्व करती है और अपराधियों को जेल में डालती है। Web series ट्विस्ट और सस्पेंस से भरी हुई है अगले पल क्या होगा अंदाजा लगाना काफी ज्यादा मुश्किल है।

Pubgoa

27 नवंबर 2020 को रिलीज हुई इस वेब सीरीज के डायरेक्टर लक्ष्मी नारायण राजू है। जिसमें विमला रमन देवराम नाथ, लिओ शिवदास, आर्य, सारा अन्नैया, और अभिषेक जोसेफ जैसे कई दिग्गज कलाकार नजर आए। Pubgoa वेब सीरीज को ZEE5 पर रिलीज किया गया था।

वेब सीरीज एक वर्चुअल गेम के आधार पर तैयार की गई है जिसकी धीरे-धीरे करके कई ऐसी पढ़ने खुलकर सामने आती है जिसे हर किसी के होश उड़ा दिए। एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और वर्चुअल लाइफ से जुड़ी यह वेब सीरीज हर किसी को भविष्य के बारे में चिंतित कर देती है। टेक्नोलॉजी से जुड़े लोगों को यह वेब सीरीज जमकर पसंद आएगी।

अन्य पॉपुलर Hindi South Web Series

इनके अलावा भी साउथ की ऐसी कई Top Hindi South Web Series हैं। जिनका डब वजन काफी ज्यादा सुर्खियों मे रहा। जिनमें मुख्य रूप से फिंगर ट्रिप, लॉक्ड,  वेला राजा और ऑटो शंकर जैसी कई वेब सीरीज का नाम शामिल है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment